Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Marriage: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर-आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बीते महीने ऐसी खबरें आई थीं कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तरह ही कपल लेक कोमो में सात फेरे लेने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि रणबीर से आलिया के शादी करने की खबरों को सोनी राजदान (आलिया की मां) ने बेसलेस करार दिया था। अब एक बार फिर से आलिया और रणबीर की शादी की चर्चा जोरों पर हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने रणबीर से शादी की तैयारी शुरू कर दी है। आलिया ने वेडिंग ड्रेस को बनाने के लिए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची को चुना है। वहीं स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि आलिया ने अपनी वेडिंग ड्रेस बनाने के लिए सब्यसाची से अप्रैल में मुलाकात की थी। बता दें कि सब्यसाची कई एक्ट्रेसेज की वेडिंग ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा समेत कई नाम शामिल हैं।
भले ही आलिया ने सार्वजनिक तौर पर रणबीर संग रिश्ते को नहीं स्वीकारा है, लेकिन वह उन्हें सेलिब्रिटी क्रश जरूर बता चुकी हैं। बीते एक साल इंटरव्यू में आलिया ने कहा था, ”रणबीर से मैं तब मिली थी जब मैं 11 साल की थी। मैंने फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन दिया था। तब से आज तक मुझे उनपर क्रश है। इसके बाद वह सवारियां में आएं।” वहीं एक अन्य इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर संग रिलेशनशिप को लेकर कहा था, ”यह कोई अचीवमेंट नहीं है लेकिन जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है।”
करियर की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रहाम्स्त्र’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी हैं।