Kajal Raghwani Bhojpuri Film: बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी, एक्टर और एक्ट्रेस साथ में काम करते हैं। कभी-कभार स्क्रीन पर कुछ जोड़ियां इस कदर हिट हो जाती हैं कि लोग उन्हें सच में पति-पत्नी तक मानने लग जाते हैं तो कइयों के अफेयर और डेटिंग की खबरें आने लगती हैं। इसमें कुछ सच होती हैं तो कोई केवल अफवाह ही बनकर रह जाती हैं। ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के बारे में बता रहे हैं। उनकी और खेसारी लाल की हिट जोड़ी रही है और इनके प्यार के चर्चे भी खूब रहे हैं। इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस की दुल्हन के जोड़े में फोटोज सामने आई है, जिसके बाद उनकी शादी की चर्चे शुरू हो गए हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं इस पूरे मामले के बारे में…

काजल राघवानी की सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में सजी-धजी नजर आ रहे हैं। इसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं। उनके साथ भोजपुरी एक्टर कुंदन भारद्वाज दिखाई दे रहे हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में दोनों की फोटो सामने आने के बाद सभी के मन में सवाल आ रहे हैं कि उन्होंने सच में तो शादी नहीं कर ली। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि एक्ट्रेस इन दिनों बैक टू बैक भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और कुंदन भारद्वाज के साथ वो फिल्म ‘सुरताल’ में काम कर रही हैं। अब काजल की शादी के जोड़े में सामने आई फोटो इसी के सेट की है, जिसमें दोनों एक्टर्स पर वेडिंग का सीक्वेंस फिल्माया गया है।

भोजपुरी फिल्म ‘सुरताल’ को लेकर कहा जा रहा है कि काजल राघावानी का दुल्हन वाला गेटअप मूवी का टर्निंग प्वाइंट होने वाला है। इन दिनों फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रही है। आपको बता दें कि जहां काजल राघवानी भोजपुरी का जानी-मानी हीरोइन हैं वहीं, कुंदन भोजपुरी से पहले हिंदी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। ‘सुरताल’ के डायरेक्टर धनंजय तिवारी, निर्माता एनआरआई राम शर्मा, अनिल गुप्ता हैं। फिल्म के लेखक धर्मेन्द्र सिंह, संगीतकार साजन मिश्रा हैं। मूवी के कलाकरों की बात की जाए तो इसमें कुंदन भारद्वाज, काजल राघवानी, सौरभ सम्राट, राखी मिश्रा, अनूप अरोरा, राम शर्मा, संजीव सिद्धार्थ, महेश आचार्य सहित कई कलाकार हैं।

शादीशुदा खेसारी से अफेयर की चर्चा और विवाद

आपको बता दें कि काजल राघवानी अपनी शादी की खबरों के लेकर कोई पहली बार चर्चा में नहीं हैं। पहले भी कई बार उनकी शादी को लेकर खबरें रही हैं। काजल और खेसारी के अफेयर की खबरें खूब रही हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। लेकिन, जब खेसारी और काजल का विवाद शुरू हुआ तो कुछ बातें ऐसी रहीं, जिसने इनके रिश्ते की ओर इशारा किया। खेसारी ने काजल पर धोखा देने का आरोप लगाया था और एक्ट्रेस की ओर से खेसारी के लिए शादी की बात कही गई थी। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि क्या वो उनसे शादी करेंगे? जो धोखे की बात कर रहे हैं। ऐसी बातों के बाद उनके रिश्ते पर चर्चा जोरों पर होने लगी थी।

हालांकि, समय के बाद ही काजल राघवानी और खेसारी लाल के बीच पैचअप हो गया। लेकिन, विवादों के बाद से दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की और ना ही साथ में किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। वहीं, फैंस दोनों को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इनकी जोड़ी फिर से पर्दे पर कब नजर आती है।