ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्ट्रेस ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वह अब भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे वजह उनकी पढ़ाई हो या फिर किताबें, उनके बारे में खबरें आती रहती हैं। वह अपनी बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं। उनकी कई किताबें बेस्ट सेलर हैं।
उन्होंने एक अखबार के लिए लिखे कॉलम में बताया कि मीडिया खबरों किसी तरह क्रिएट करता है। एक्ट्रेस ने फेक न्यूज और इसके प्रभावों को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने उस दौर को याद किया, जब अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस किया।
एक्ट्रेस ने इस पर भी बात की एक फेक न्यूज का बच्चों से लेकर आम आदमी पर कैसा असर पड़ता है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजरपूत केस पर अपना एक्सपीरिंस भी शेयर किया।
एक्ट्रेस ने बताए फेक न्यूज के नुकसान
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित कॉलम में लिखा कि ‘हम पहले से ही मीडिया में ऐसी खबरें देखते आ रहे हैं, जिनमें हेर-फेर की जाती है। इसमें कोरोना वायरस से फैलने की गलत जानकारी से लेकर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में फोगाट बहनों के मुस्कुराने की फर्जी खबरें तक शामिल हैं।’ आगे एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के केस के दौरान चेन्नई में एक कैब ड्राइवर से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उसने उन्हें बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे बॉलीवुड के तीनों खान्स जिम्मेदार बताया था और यूट्यूब और व्हाट्सअप पर मिलने वाली जानकारी का सोर्स बताया था और कहा था कि यही असली सच है।
कैब ड्राइवर ने कही थी यह बात
ट्विंकल खन्ना ने आगे अनवेरीफाइड सोर्सेज के जरिए ली गई जानकारी के बारे में बात की और उनके नुकसान बताए। एक्ट्रेस बताती हैं कि ‘मैंने कैब ड्राइवर से पूछा कि भाई साहब आपके ये सब क्रेजी आइडियाज कहां से आते हैं।’ ड्राइवर ने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा कि ‘आप ठीक कह रही हैं, तीनों नहीं लेकिन सिर्फ एक खान उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार है।’