बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का साल 2020 में निधन हो गया था। उनका निधन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार इरफान ने कई यादगार किरदारों से अपनी खास पहचान बनाई थी। उनके जीवन की आखिरी फिल्म होमी अदजानिया निर्देशित ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी, जो उनके निधन से कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी।
शूटिंग के दौरान दर्द में थे इरफान खान
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने इरफान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान असहनीय दर्द में थे। स्मृति के मुताबिक, शूट के दौरान वह धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे थे और कई दिनों में उनकी हालत इतनी खराब होती थी कि दर्द के कारण शूटिंग रद्द करनी पड़ती थी, क्योंकि इरफान काम करने की स्थिति में नहीं होते थे।
इरफान खान की आखिरी फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए काफी दर्दनाक था। डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में स्मृति ने बताया कि ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के दौरान इरफान लगातार तेज दर्द में रहते थे। उन्होंने स्मृति से सिर्फ एक बात कही थी कि उन्हें बहुत ठंड लगती है। इसके बाद इरफान ने लंदन की एक ब्रांड का जिक्र किया और वहां से बॉडी वॉर्मर मंगवाने को कहा, जिसे स्मृति ने तुरंत मंगवा दिया।
यह भी पढ़ें: ‘आप जानवरों की तरह…’, कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में बेकाबू हुई ऑडियंस, सिंगर ने बीच में ही रोका शो
स्मृति के मुताबिक फिल्म के दौरान इरफान का शरीर इतना कमजोर हो गया था कि उनके कपड़ों में कई लेयर देने के बावजूद एक्स्ट्रा पैडिंग करनी पड़ती थी। यहां तक कि जिन सीन में उनके किरदार को सिर्फ बनियान पहननी थी, उसमें भी पैडिंग लगानी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से शिल्पा शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाया क्रिसमस डे
उन्होंने यह भी बताया कि इरफान की तबीयत अक्सर इतनी खराब रहती थी कि उन्हें शूट के बीच में ब्रेक लेना पड़ता था। उनके परिवार के लोग ज्यादातर समय उनके आसपास रहते थे ताकि उनका ख्याल रखा जा सके। कई बार दर्द इतना बढ़ जाता था कि इरफान शूटिंग ही नहीं कर पाते थे और पूरे दिन की शूटिंग रद्द करनी पड़ती थी।
इरफान के बारे में बात करते हुए स्मृति भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि इरफान बेहद दर्द में होने के बावजूद काम के लिए पूरी तरह समर्पित थे। उन्हें लगता था कि अभिनय ही उनका जीवन है और वह आखिरी सांस तक इसी के लिए जीना चाहते थे।
