नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है। वह ऐसे पहले एक्टर हैं जो एवरेज लुक के साथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने को तैयार हैं। उनकी एक्टिंग का हर कोई फैन है। किसी भी तरह का रोल हो वो उसमें जान फूंक देते हैं। वह कई बार अपने अभिनय केवल आम जनता ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स को भी हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ भी हुआ था, जब वह नवाजुद्दीन की एक्टिंग देख भावुक हो गए थे।
इस बात का जिक्र कबीर खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था। बात साल 2009 की है जब फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग देख इरफान खान के आंसू बहने लगे थे और वहां मौजूद बाकी लोगों ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। कबीर खान ने कहा था, “अली अब्बास जफर न्यूयॉर्क में मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उन्होंने मुझे नवाज़ुद्दीन का ऑडिशन दिखाया और मैंने कहा कि हमें उन्हें कास्ट करना ही चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए।”
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘न्यूयॉर्क’ फिल्म में जिलगाई की भूमिका निभाई थी, जिसे 9/11 के बाद शक के आधार पर गिरफ्तार और फिर प्रताड़ित किया गया था। इस सीन को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐसे निभाया था कि हर कोई उनका फैन हो गया था। कबीर ने बताया कि वो 3-4 मिनट का सीन था जिसे नवाजुद्दीन ने एक ही टेक में कर दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग और उस सीन को देख वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। कुछ समय बाद जब इरफान खान वहां आए और उन्होंने वो टेक देखा वह भी खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखें नम हो गई।
कबीर खान ने कहा, “यह काफी इंटेंस सीन था और नवाज ने इसे एक ही शॉट में कर दिखाया, जिससे साबित होता है कि वह कितने प्रभावशाली और मेथड एक्टर हैं। वह बिल्कुल नेचुरल हैं। 3-4 मिनट तक लगातार और इंटेंस सीन करना आसान नहीं है, लेकिन यही तो नवाज़ हैं, एक बेहतरीन एक्टर। हर कोई उनकी एक्टिंग स्किल और किसी सीन को बखूबी निभाने के उनके टैलेंट से हैरान था। मैं इरफान को मॉनिटर के पास ले गया और मैंने इसे प्ले किया, और जब उन्होंने इसे देखा तब इरफान के चेहरे पर आंसू बह रहे थे। और इसके बाद उन्होंने जाकर नवाज को गले लगा लिया।”
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हर जॉनर में काम किया है। वो चाहे क्रिमिनल हो या रोमांटिक लवर हो, हर किरदार में वह खूब जचे हैं। उन्होंने ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ में जो कमाल किया था उसकी आज भी तारीफ होती है। इसके साथ ही वह हड्डी में फीमेल गेटअप में भी नजर आए और इस किरदार को भी उन्होंने बखूबी निभाया।