Irrfan Khan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान को फिल्मफेयर ने जब स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था। तब इरफान के बेटे बाबिल भी वहीं थे। बाबिल खान को बकायदा स्टेज पर बुलाया गया था। ऐसे में बाबिल अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे और वहीं इमोशनल होकर रो पड़े थे। इस इवेंट से बाबिल की वो तस्वीरें वायरल होने लगीं जिसमें वह रोते नजर आए।

ऐसे में इरफान खान की पत्नी और बाबिल की मां सुतापा सिकदर ने अपने बेटे के नाम एक नोट लिखा। सोशल मीडिया पर इरफान की पत्नी ने एक कविता लिखी जिसमें अपने बेटे का जिक्र किया। पिता को याद कर छलकते बेटे के आंसुओं को देख कर मां सुतापा ने कहा कि ‘मेरा बेटा, बड़ा कड़क लौंडा है वो..।’

इस पोस्ट में सुतापा ने अपने बेटे को कड़क लौंडा सख्त लौंडा बताया है क्योंकि वह खुल कर अपने इमोशन्स को जाहिर करते हैं और पुरानी मान्यताओं को नहीं मानते। वह खुलकर हंसते हैं और खुलकर रोते हैं। पढ़ें इरफान की पत्नी ने अपनी कविता में बेटे बाबिल के लिए क्या लिखा:-

मेरा बेटा
बड़ा कड़क लौंडा है वो
चुप चुप के नहीं सबके सामने ज़ार ज़ार रोता है वो
बड़ा कड़क लौंडा है
बाप की यादों को समेटता है नाज़ुक उंगलियों से
बिखेरता है उन्हें ख़ुशबू कि तरह
सहेजता है उन्हें बंद डायरी में
बड़ा सख्त लौंडा है वो

अपनी मां को गले लगाके कह पाता है
“पूरी ज़िंदगी तू घना पेड़ थी हम सब के लिए’
अब उड़ मां पंख फैलाए होश गवाएं “

शर्माता है गालों पर उसके गिरते हैं डिम्पल मुस्कुराकर
जब कहता है अपनी ही मां को “अब तो जा जीले अपनी ज़िंदगी सिमरन”
बड़ा सख्त लौंडा है यह
रात भर रोता है बाबा की याद में
जब आंख सूज जाती है तो पूछने पर यह नहीं कहता अपनी मर्दानगी के ख़ातिर की सोया नहीं रात भर
कह देता है रोया हूं मां

अहससात को जज़्बात को नौ मन बोझ बनाके नहीं रखता क्यूंकि मर्द है वो
अल्लाह का लाख लाख शुक्र है बड़ा सख़्त लौंडा है मेरा बेटा
क्यूंकि जज़्बात छिपाने के लिए नहीं दिखाने के लिए जिगर चाहिए होता है
पुराने रिवायतों को तोड़कर नए आयाम बनाने के लिए जिगर चाहिए होता है
बहुत बहुत सख्त होना पढ़ता है नरम दिखने के लिए
बड़ा सख्त लौंडा है यह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa)

बता दें, हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 (Filmfare Award 2021) का आयोजन किया गया था जिसमें जिसमें इरफान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इरफान को उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) के लिए इस सम्मान से नवाजा गया था। इस अवॉर्ड को बाबिल रिसीव करने स्टेज पर पहुंचे थे। इससे पहले आयुष्मान खुराना ने भी इरफान खान पर बहुत इमोशनल स्पीच कही थी। इस दौरान वहीं बैठे सभी लोग बहुत भावुक हो गए थे। वहीं बाबिल भी अपन इमोशन्स संभाल नहीं पाए थे। बाबिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खास बात ये भी थी कि इस अवॉर्ड फंक्शन में बाबिल अपने पिता इरफान खान के ही कपडे़ पहनकर आए थे।