दिवंगत एक्टर इरफान खान के निधन को तीन साल बीत चुके है, लेकिन उनके फैंस अब भी इस सदमें से बाहर नहीं आ पाए हैं। इरफान खान की फिल्म’द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसे फैंस उकी आखिरी फिल्म बता रहे हैं। मगर ऐसा नहीं है उनकी आखिरी फिल्म आनी अभी बाकी है। 5 साल पहले उन्होंने महिमा चौधरी के साथ फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ में काम किया था जो अब रिलीज होगी।

ये फिल्म साल 2018 में बनकर तैयार थी। साल 2019 में फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था, लेकिन इसकी रिलीज डेट टलती रही। अब इसके प्रोड्यूसर का कहना है कि फिल्म इसी महीने रिलीज हो रही है।

उन्होंने बताया कि फिल्म को 26 मई के दिन रिलीज करने का विचार कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के कराण इसे टाला गया।

प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि कोविड के दौरान ही इरफान खान का निधन हो गया, जिसके कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि अब ये फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

केवल दिवंगत एक्टर इरफान खान ही नहीं, इस फिल्म के साथ बप्पी लहरी की यादें भी जुड़ी हैं। उन्होंने फिल्म में गाने गाए हैं। फिल्म का संगीत बेस्ट म्यूजिक कंपोजर में शुमार दिवंगत बप्पी लहरी ने दिया है।

रंगीन मिजाज मर्द की कहानी है ये फिल्म
जानकारी के मुताबिक फिल्म की कहानी ऐसे पुरुष पर आधारित है जो मनचला है। शादीशुदा होने के बावजूद वह अन्य महिला से अफेयर करता है। इस पुरुष का किरदार इरफान खान ने निभाया है।