Irrfan Khan Dies at 53: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। एक दिन पहले ही अचानक तबीयत खराब होने के बाद इरफान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बीते 25 अप्रैल को ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 वर्ष की उम्र में जयपुर में निधन हो गया था। इरफान खान लॉकडाउन और अपनी बीमारी की वजह से मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे। हालांकि वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उन्होंने मां की अंतिम यात्रा देखी थी।
गौरतलब है कि मंगलवार को खबर आई थी कि इरफान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार को इरफान का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सबसे पहले डायरेक्टर सुजीत सरकार ने दी। इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड सितारों का तांता लग गया। इरफान की मौत पर अमिताभ बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि कैंसर से जंग लड़ने वाले इरफान ने साल 2018 में ट्विटर पर एक भावुक लेटर लिख कर फैंस को अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। इरफान ने ट्वीट में लिखा था, ‘अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि मुझे एंडोक्राइन ट्यूमर है। इससे गुजरना काफी मुश्किल है। लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है। इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा। मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें।’
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
अपने अभिनयन का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने तमाम उपलब्धियां भी हासिल की थीं। इरफान खान को 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2012 में उन्हें फिल्म पान सिंह तोमर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जबकि 2004 में बेस्ट एक्टर फॉर निगेटिव रोल के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा 2008 में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।