Irrfan Khan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन इरफान के शानदार एक्टिंग करियर के सफर और उनके मजेदार किस्से हमेशा हमारे साथ हैं। एक वीडियो सामने आया जिसमें इरफान ने हॉलीवुड में अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक किस्सा शेयर किया था। इस किस्से में वह बताते हैं कि एक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनसे डिमांड की कि उन्हें इस सीन में अपना कुर्ता उतार कर बेड पर जाना होगा। ऐसे में इरफान खान ने अपने कपड़े उतारने से मना कर दिया। इरफान ने आगे क्या जवाब दिया जानिए।
आपकी अदालत शो में एक्टर इरफान खान ने बताया था- ‘एक डायरेक्टर थे हॉलीवुड में उन्होंने कहा आपका ये इंटीमेट सीन है और आप ये कुर्ता उतार दो। मैं बोला अरे मैं कुर्ता तो नहीं उतारूंगा। वो डायरेक्टर बोले- अरे तुम बेड पर हो, सो रहे हो, तुम कपड़े उतारके नहीं सोओगे? मैंने कहा अरे हमारे यहां नहीं सोते कपड़े उतारके। हमारे यहां तो कपड़े पहने-पहने सो जाते हैं।’
इरफान ने आगे कहा- ‘वहां का कैसा चलन है आप चाहे सोते हों, किसी के साथ या अकेले, कपड़े उतार दो औऱ फिर सोते हैं। तो मैंने कहा अरे हमारा तो हिंदुस्तान है, मैं हिंदुस्तानी कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं मैं तो कुर्ता पहन कर ही करूंगा,तो मैं कुर्ता पहन कर ही सोया। असल में मुझे शर्म आ रही थी। मैं अपना जिस्म दिखाना नहीं चाह रहा था, इसलिए मैंने ये सब किया।’
बता दें, इरफान खान 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इरफान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 53 साल की उम्र में एक्टर का निधन हुआ। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने इरफान खान की मौत की खबर के बार में एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी। इरफान खान की मौत से अभी तक बॉलीवुड शॉक में है।

