आमिर खान की बेटी आइरा खान ने 3 जनवरी को अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी कर ली है। दोनों इस वक्त अपनी शादी के लिए चर्चा में हैं। कपल ने शादी काफी अलग तरीके से की है। नूपुर शेरवानी पहनकर, बैंड बाजे के साथ नहीं बल्कि शॉर्ट और सैंडो पहनकर जॉगिंग करते हुए अपनी दुल्हनिया के पास पहुंचे। इस शादी में सब कुछ एकदम हटके हुआ। दुल्हन बनीं आइरा भी अपने आउटफिट के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल आइरा ने बेज कलर की धोती और डार्क ब्लू ब्लाउज के साथ डबल दुपट्टा कैरी किया था। आइरा के हाथ में न मेहंदी थी और न हाथों में चूड़ियां। उन्होंने एक हाथ में घड़ी पहनी थी और पैरों में कोल्हापुरी चप्पल डाली थी। दोनों ने खास मेहमानों के बीच रजिस्टर्ड मैरिज की है। नूपुर अपनी शादी के कागजों पर साइन करते हुए भी सैंडो और शॉर्ट्स में नजर आए। इसके बाद उन्होंने आइरा के आउटफिट से मैचिंग शेरवानी पहनी।
शादी की तस्वीर और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग दूल्हा-दुल्हन के कॉस्ट्यूम को काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आइरा इतने बड़े एक्टर की बेटी हैं और उन्हें एक अच्छा डिजाइनर तक नहीं मिला। नूपुर के कपड़ों का भी लोग मजाक बना रहे हैं।
आइरा अपनी शादी में काफी अनकंफर्टेबल दिख रही थीं। वह बार-बार अपने दुपट्टे को संभालते दिख रही थीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,”इससे अच्छा तैयार होकर तो पड़ोस वाली आंटी आ जाती है, दुल्हन ऐसे कहां तैयार होती है।” एक ने लिखा,”कौन डिजाइनर है, जिसने ये जोड़ा तैयार किया है।” एक यूजर ने लिखा,”दुल्हन को इंडियन लुक में रहना चाहिए, चाहें जितना भी मॉडर्न हो जाओ, लेकिन शादी को जोड़ा ट्रेडिशनल होना चाहिए।”
आपको बता दें कि नूपुर और आइरा 8 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। इसके बाद वह 13 जनवरी को मुंबई में बड़ा रिसेप्शन देने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करने वाले हैं।