Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उनकी बेटी इरा खान की शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही है। वो बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कपल ने इटली में सगाई की थी और मुंबई में इंगेजमेंट पार्टी होस्ट की थी। अब इन सबके बीच उनकी शादी की तारीख भी नजदीक आ गई है। ऐसे में इरा की वेडिंग से जुड़े अपडेट्स सामने आए हैं। खबर है कि वो राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इरा खान की शादी जनवरी, 2024 के फर्स्ट वीकेंड में होने वाली है। वो उदयपुर में आउटडोर लेकेशन पर शादी करने वाली हैं। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि वो रस्मों और रिति-रिवाजों से पहले नुपुर के साथ 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाली हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि वेडिंग के बाद दिल्ली में किसी वेडिंग रिसेप्शन की प्लानिंग नहीं की गई है। बल्कि 13 जनवरी को वो मुंबई में इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा रिसेप्शन होस्ट करने वाली हैं। फिलहाल, इन दिनों आमिर खान और उनकी परिवार बेटी सभी वेडिंग की तैयारियों में जुटे हैं। हाल ही में एक्टर को बेटी के लिए ज्वैलरी खरीदते हुए मुंबई में स्पॉट किया गया था।
इरा खान की वेडिंग के फंक्शन की गेस्ट लिस्ट
इसके साथ ही इरा खान की वेडिंग फंक्शन की गेस्ट लिस्ट भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की लाडली की शादी में सलमान खान, जूही चावला, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और करीना कपूर खान समेत कई स्टार्स इसमें शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इन नामों पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आमिर बेटी की शादी में बॉलीवुड से किस स्टार को बुलाते और किसे नहीं।
लॉकडाउन में परवान चढ़ा था प्यार
बहरहाल, अगर नुपुर और इरा खान की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों साल 2020 से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां 2020 में लॉकडाउन के दौरान बढ़ी थीं। उन दिनों इरा अपने पिता के साथ घर में रहा करती थीं। वहीं, नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर थे। वो फिटनेस सेशन के जरिए इरा के साथ जुड़े और इस दौरान ही धीरे-धीरे बातें बढ़ीं और वो एक-दूसरे के करीब आ गए। इन्हें एहसास हुआ कि वो दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में हैं, जिसके बाद कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।