Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Video: बॉलीवुड एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) कुछ दिनों से बेटी आइरा खान (Ira khan) की वेडिंग को लेकर चर्चा में हैं। आइरा ने बीते दिन नूपुर शिखरे संग राजस्थान के उदयपुर में क्रिश्चिन रीति-रिवाज से शादी की है। वो 10 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग के फोटोज और वीडियोज छाए हुए हैं। इसी में से एक देखने के लिए मिल रहा है कि आइरा को शादी के बंधन में बंधता देख आमिर भावुक हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि आमिर खान कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं, आइरा और नूपूर एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते और आंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बेटी को शादी के बंधन में बंधता और उनकी खुशी को देख एक्टर अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। वो वाइफ रीना दत्ता के साथ बैठे होते हैं। इस दौरान दोनों ही बेहद इमोशनल दिखते हैं। वीडियो में आमिर अपने आंसू पोंछते नजर आते हैं। बेटी की खुशी देख वो अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं।
आइरा ने पापा को यूं संभाला
वहीं, आमिर खान और आइरा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों फैमिली के साथ गले भी लगते हैं। उन्होंने फैमिली हग किया, जिसमें एक्टर की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी मौजूद दिखीं। इसके अलावा एक्टर ने बेटी की शादी में ‘बाबुल की दुआएं’ भी गाया। वीडियोज से एक बात को जाहिर है कि आमिर खान के लिए काफी भावुक कर देने वाला पल रहा।
आपको बता दें कि आइरा और नूपुर की वेडिंग के सारे फंक्शन उदयपुर में हो चुके हैं। न्यूली वेड कपल फैमिली के साथ आज मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, कपल 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला है। इसमें आमिर खान ने बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को इनवाइट किया है। इसमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।