एक्‍ट्रेस और आईपीएल टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रिटी जिंटा ने उन खबरों को सिरे से खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि टीम के सोमवार को आरसीबी के हाथों हारने के बाद उन्‍होंने कोच संजय बांगड़ को गालियां दी। प्रिटी ने अपने फेसबुक पेज पर इस बारे में विस्‍तार से लिखा है।

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मोहाली में आरसीबी के हाथों पंजाब की हार के बाद प्रिटी ने कोच संजय बांगड़ को युवा खिलाडि़यों के सामने गालियां दीं। और तो और, उन्‍हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिटी टीम के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन और प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने के लिए संजय को जिम्‍मेदार ठहराया। प्रिटी अक्षर पटेल को पहले ब‍ैटिंग के लिए न भेजे जाने से भी नाराज थीं।

प्रिटी ने फेसबुक पेज पर क्‍या लिखा
प्रिटी ने लिखा, ”जर्नलिस्‍ट किस तरह खुल्‍लम खुल्‍ला झूठ बोलते हैं यह उसका परफेक्‍ट उदाहरण है। इसके लिए उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाना चाहिए। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि मुझे तमीज है और मैं स्‍कूल गई हूं।…मैं निश्‍च‍ित तौर पर हमारे कोच के साथ बदतमीजी नहीं कर सकती। न ही किसी को गाली दे सकती हूं।…मैंने वीरु और संजय से 20 सेकंड तक बात की और पूछा कि अक्षर ने बैटिंग क्‍यों नहीं की। इसके बाद मैंने विराट कोहली को बधाई दी और उनसे कुछ देर बात की क्‍योंकि वे मेरे पास आए थे। इसके बाद मेरी शेन वॉटसन से बात हुई और मैं अपने पति और रिश्‍तेदारों के साथ ग्रांउड से चली गई। ”

प्रिटी का पूरा फेसबुक पोस्‍ट पढ़ें