बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। जिसमें वो विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसी बीच सारा अली खान अपने को-एक्टर विक्की कौशल के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल देखने पहुंची थीं। इसी मैच के दौरान एक बार फिर से गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया और एक्ट्रेस को शुभमन गिल का नाम लेकर काफी ट्रोल किया गया।
दरअसल सारा अली खान और शुभमन गिल काफी समय से चर्चा में हैं। इन दोनों को कई जगह पर एक साथ स्पॉट किया गया। कभी एयरपोर्ट पर तो कभी साथ में खाना खाते हुए। जैसी ही इनकी फोटोज सामने अफेयर की चर्चा भी होने लगी।
वहीं हाल ही में रिपोर्ट्स आई कि सारा अली खान और शुभमन ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद एक्ट्रेस आईपीएल का फाइनल मैच देखने पहुंचीं, लेकिन वो यूजर्स के निशाने पर आ गईं। आखिर ऐसा क्यों हुआ आइए आपको बताते हैं।
सारा अली खान ने CSK की जीत का मनाया जश्न
महेंद्र सिंह धोनी की टीम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद पूरे देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच सारा अली खान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
वायरल वीडियो में सारा अली खान चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने पर खुशी से झूमती नजर आ रही हैं। वह CSK की जीत से इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उनके चेहरे का एक्सप्रेशन ही बदल गया। विक्की कौशल को कभी ताली देते, तो कभी डांस करते हुए सारा अली खान का वीडियो वायरल हो रहा। उनके वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
ट्रोल हुई एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में सारा अली खान के इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं लोग सारा अली खान को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल शुभमन गिल फाइनल मैच में जल्दी आउट हो गए। वहीं शुभमन ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी और 129 रन बनाए थे और फाइनल में वो सिर्फ महज 39 रन ही बना पाए, ऐसे में फैंस का गुस्सा सारा पर फूटने लगा। यूजर ने सारा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “सारा दीदी बेवफा हैं”।