फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो में एक बयान दिया था, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ। यहां तक कि उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर भी हुईं। सिर्फ रणवीर ही नहीं, बल्कि जो भी उस एपिसोड का हिस्सा बने थे सभी से पूछताछ की गई। यहां तक कि लोगों ने सोशल मीडिया पर यूट्यूबर को काफी ट्रोल तक किया। हालांकि, अभी भी यह बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है और इसी बीच अब एक विवाद भी शुरू हो गया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक इंश्योरेंस कंपनी का ऐड काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने ये तक कह दिया है कि इस विज्ञापन की कहानी तो रणवीर इलाहाबादिया से भी ज्यादा बदतर है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

South Adda: विकास दिव्यकीर्ति ने ‘एनिमल’ को बताया ‘हानिकारक’ तो संदीप रेड्डी वांगा बोले- ‘IAS बनना आसान है फिल्ममेकर नहीं’

वायरल हुआ इंश्योरेंस कंपनी का ऐड

दरअसल, पॉलिसी कंपनी का एक ऐड, जिसे कंपनी ने लाइफ इंश्योरेंस को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाया है, अब उसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि इसकी स्टोरी बहुत ही इंसेन्सिटिव है। इस ऐड में देखने को मिलता है कि कैसे एक महिला के अपने मृत पति की फोटो देखते हुए कहती है कि मैं स्कूल फीस, घर का किराया, कितनी जिम्मेदारियां हैं सर पर, तुम तो टर्म लाइफ इंश्योरेंस लिए बिना ही चले गए। इसके बाद कैमरा उसके मृत हसबैंड की फोटो की तरफ घूम जाता है।

ऐड देख लोगों ने लगा दी क्लास

अब यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा कि एक आदमी जिसका हाल ही में निधन हुआ है और उसकी पत्नी सबसे पहले उसे टर्म इंश्योरेंस न खरीदने के लिए दोषी ठहराती है? दूसरे ने लिखा कि ऐसी भी बीवियां होती हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये पुरुषों और मानवता का अपमान है, रणवीर  इलाहाबादिया से भी बदतर। बता दें कि इस ऐड को हाल ही में इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के बीच काफी बार दिखाया गया था, जिसके बाद यह वायरल हुआ।

Bhojpuri Adda: भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी की फिल्म के प्रीमियर में हुई हाथापाई, रोने लगीं अभिनेत्री, जानिए पूरा मामला