अपने लाइव वीडियो में स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को रेप की धमकी देने वाले शख्स ने वीडियो डिलीट करते हुए मांफी मांगी है। दरअसल शुभम नाम के इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में कॉमेडियन पर कई अभद्र टिप्पणी करते हुए रेप की धमकी दी थी। जिसको लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शख्स की मुंबई पुलिस से शिकायत की थी। वहीं एक्ट्रेस ने मुंबई के गृहमंत्री अनिल देशमुख से भी कानूनी एक्शन लेने के लिए कहा था।
सोशल मीडिया पर काफी आलोचना होने के बाद शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी है। उसने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उसका इंटेशन रेप की धमकी का बिल्कुल नहीं था मैंने वीडियो डिलीट कर दी है। स्वरा भास्कर ने शख्स के पोस्ट की स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए उसको लताड़ लगाई है। वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी शख्स पर कार्रवाई करने को कहा है।
स्वरा ने लिखा कि Badass की badassery निकल गयी? रेप की धमकी देने का इरादा नहीं था तो ग्राफिक डिस्क्रिप्शन क्यों दिया कि कैसे रेप करोगे?शुभम मिश्रा तुम अपने इस रेपिस्ट फैंटसी को प्ले आउट होते देखो भैय्या! इस देश की लड़कियाँ तुम्हारे विकृत बीमार सोच का पीकदान नहीं हैं कि जब मन किया थूक दिया!
क्या है मामला?
बता दें कि कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको लेकर उनपर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक उड़ाया है। वीडियो अप्रैल 2019 का है। लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्वीट किए और मुंबई के गृहमंत्री से कॉमेडियन पर एक्शन लेने को कहा था। इसी को लेकर शुभम नाम के शख्स ने भी जोशुआ को काफी भला-बुरा बोला था। स्वरा भास्कर ने तब पुलिस से शख्स पर धारा 503 के तहत एक्शन लेने को कहा था।
Badass की badassery निकल गयी? Rape threat देने का intention नहीं था तो graphic description क्यूँ दिया कि कैसे rape करोगे?शुभम मिश्रा तुम अपने इस rapist fantasy को play out होते देखो भैय्या! इस देश की लड़कियाँ तुम्हारे perverted sick सोच का पीकदान नहीं हैं कि जब मन किया थूक दिया! pic.twitter.com/1X7DHMBmhF
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 11, 2020
बता दें मामल बढ़ने के बाद वीडियो को जोशुआ ने भई हटा दिया था लेकिन अभी भी यह वीडियो अलग-अलग सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस वीडियो में वो अरब सागर में शिवाजी महाराज की बनने वाली प्रतिमा को लेकर मजाक करती सुनाई दे रही हैं। वीडियो एक कैफे का था।
मनसे कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़
जोशुआ का वीडियो फेसबुक औऱ ट्विटर पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार को कैफे के अंदर घुसकर तोड़फोड़ भी की थी। अब इस मामले में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य पुलिस को कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ पर कानूनी एक्शन लेने का निर्देश दिया है। शिवसेना के विधायक प्रताप सारणिक ने जोशुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि जोशुआ ने महान योद्धा का अपमान किया है।