दिल्ली के जंतर मंतर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी के आरोप में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि जंतर मंतर पर क्विट इंडिया मूवमेंट के एनिवर्सरी पर आयोजित एक प्रदर्शन में भीड़ ने कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन का आयोजन अश्विनी उपाध्याय ने किया था। इस मुद्दे पर टीवी डिबेट में भी बहस देखने को मिली जहां न्यूज 18 इंडिया के एक डिबेट शो में पैनलिस्ट भिड़ गए जिसके बाद एंकर अमिश देवगन को बीच बचाव करना पड़ा।
न्यूज़ 18 इंडिया के डिबेट शो, ‘आर पार’ में बीजेपी समर्थक सुबुही ख़ान ने अश्विनी उपाध्याय का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में हिंदू होना आज अपराध है जिसे सुनकर पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान भड़क गए और कहने लगे कि उनमें ऐसे नारेबाजी करने वालों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है, वो दूसरों के इशारों पर नाचती हैं।
सुबूही खान कह रही थीं, ‘अमिश पहले तो मैं अश्विनी उपाध्याय के लिए पूरी तरह अपना समर्थक देना चाहूंगी क्योंकि मैं ये बोलना चाहती हूं कि सदियों के इस्लामिक आक्रमण ने देश का उतना नुकसान नहीं किया जितने कुछ सालों की ब्रिटिश हुकूमत और विधर्मी पार्टियों ने किया है। हमारी व्यवस्थाएं ऐसी बनाई गईं जो भारत को तोड़ती है। अश्विनी उपाध्याय ने पांच काले कानूनों को हटाने की मांग की, कोई गुनाह नहीं किया उन्होंने।’
सुबुही ख़ान ने कहा- देश में हिंदू होना आज अपराध है. शादाब चौहान ने किया पलटवार. #आर_पार @AMISHDEVGAN @shadab_chouhan1 @SubuhiKhan01 pic.twitter.com/D630ncMkEM
— News18 India (@News18India) August 10, 2021
वो आगे बोलीं, ‘लेकिन उनका एक बहुत बड़ा दोष है कि वो हिंदू हैं। इस देश के हिंदू होना आज अपराध है। काश आप लोगों ने इस देश में मंदिर विध्वंश के खिलाफ बोला होता, हिंदुओं के मास रेप, मर्डर के खिलाफ बोला होता। काश आप लोगों ने कभी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई होती।’
उनकी इन बातों पर शादाब चौहान भड़क गए और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम लेकर कहने लगे कि आपमें उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है। बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो विवादित नारे लगाते हुए सुनाई दिए थे। कथित तौर पर ठाकुर मंच से देश के गद्दारों को…… का नारा लगाते दिखे थे जिसके जवाब में लोग भी वही नारा दोहरा रहे थे।
इसी बात पर शादाब चौहान ने कहा, ‘आपमें हिम्मत नहीं है अनुराग ठाकुर के खिलाफ बोलने की क्योंकि आप उनके इशारों पर थिरकती हैं। आप में हिम्मत नहीं है सच बोलने की। लेकिन आप इस्लाम को बदनाम करने के लिए झूठा चोला उतार दीजिए। देश जानता है कि आप मुसलमान नहीं हैं। देश जानता है आपका चरित्र।’
दोनों पैनलिस्ट को उलझता देख अमिश देवगन ने शादाब से कहा कि वो भाषा की मर्यादा रखें। वो बोले, ‘शादाब आपको सुबुही खान की बातों पर आपत्ति हो सकती है,आपत्ति दर्ज कराएं। आप किसी को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते कौन मुसलमान है, कौन हिंदू। आपका ये कहना कि आप मुसलमान नाम रखकर हिंदुओं के इशारे पर थिरक रहीं हैं, ये क्या भाषा है शादाब? एक महिला के लिए आप ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे?’