एशिया कप 2023 का के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला भारत वर्सेस पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की।
एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल के शतकी वजह से 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से जहां विराट कोहली ने 122 रन बनाए जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे तो वहीं केएल राहुल ने 111 रन की पारी खेली।
जिसमें 2 छक्के शामिल हैं। विराट और राहुल के इस शानदार प्रदर्शन की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर सभी लोग अपने-अपने ढंग से राहुल-विराट की तारीफ कर रहे हैं।
कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राहुल का पाक के खिलाफ विराट प्रदर्शन।” कुमार विश्वास के अलावा केआरके ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि “पाकिस्तान इस मैच को कभी नहीं जीत पाएगा।” कॉमेडियन राजीव निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “गदर काट दिया भाई… धुंआधार विराट।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कुमार विश्वास के ट्वीट पर सुधीर नाम के यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ‘ये समय राहुल का होगा। क्रिकेट में भी और राजनीति में भी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘राहुल की विराट सेंचुरी पर अंधभक्त का क्या रिएक्शन होगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पाकिस्तान का सारे इरादे नापाक कर दिए आज राहुल के विराट रूप ने।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘एल राहुल लिखिए नहीं तो विवाद हो सकता है।’
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या,रवीद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं। तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ खेल रहे हैं।