सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल के सीजन 12 को सिंगर नेहा कक्कड़ समेत हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं। ये शो इन दिनों लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर कहते नजर आ रहे हैं कि ये शो अब पहले जैसा नहीं रहा। इसके अलावा शो के फॉर्मेट को लेकर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं।

अब इंडियन आइडल के तीनों जज शो में ‘ओवर ड्रमैटिक’ और इमोशनल होने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया ट्विटर औऱ फेसबुक पर भी नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश पर ढेरों जोक्स और मीम्स बन रहे हैं। दरअसल, शो में दिखाया जाता है कि कंटेस्टेंट्स को जज सपोर्ट करते हैं, वहीं कंटेस्टेंट्स की बैकग्राउंट स्टोरी सुनते ही तीनों जजिस की आंखों में पानी आ जाता है। इसी बात पर तीनों को ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें, अब तक कई ऐसे सेलेब्स हैं जो ‘इंडियन आइडल’ के पिछले कुछ सीजन और अब के सीजन को लेकर खुले तौर पर आलोचना कर चुके हैं। इनमें किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार से लेकर इंडियन आइडल के पहले विनर अभिजीत सावंत तक का नाम शामिल रहा।

सीजन 1 के विनर अभिजीत सावंत इंडियन आइडल जीतने के कुछ वक्त बाद इस शो में बतौर एंकर भी नजर आए थे। हालांकि उसके बाद अभिजीत ने शो को दोबारा होस्ट नहीं किया।

अभिजीत कुछ वक्त पहले शो के लिए कहते नजर आए थे कि अब इंडियन आइडल में सबका ध्यान कंटेस्टेंट्स के गाने के बजाय उनकी ट्रैजिक स्टोरी पर होता है। रिएलिटी शो की TRP के लिए खेला जाता है गेम? फर्स्ट ‘इंडियन आइडल’ अभिजीत सावंत ने शो मेकर्स पर निकाली भड़ास!

तो वहीं इस शो से जुड़े कुछ कंटेस्टेंट्स भी ट्रोल्स का शिकार हुए थे। नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स सामने आए हैं जिसमें कहा जा रहा है- बात बात पर ये जज रोते हैं।

तो किसी ने लिखा – जैसे ही कोई कंटेस्टेंट अपने घर के बारे में बात करता है, नेहा की आंखों में पानी आ जाता है। कुछ मीम्स में कहा जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस पर ओवर रिएक्ट करने की क्या जरूरत है?