लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) के पिता का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद मालिनी अवस्थी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। मालिनी अवस्थी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बरगद की छाँव आज विलीन हो गई। हम सबकी आधारशिला हमारे प्रतापी पिताजी डॉ प्रमथ नाथ अवस्थी जी अंतिम यात्रा को प्रस्थान कर गए। विगत तीन माह से अधिक अस्वस्थ रहे पिताजी जीवन के 90 वें वर्ष में थे।’

मालिनी अवस्थी ने अपने इस ट्वीट के साथ अपने पिता की एक तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि लोक गायिका मालिनी अवस्थी कांग्रेस नेता गौरव पांधी के साथ चल रहे विवाद के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। मालिनी अवस्थी ने कांग्रेस नेता कोलीगल नोटिस भेजा है और नोटिस की कॉपी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।

मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को टैग करते हुए लिखा, ‘सत्यमेव जयते, यह है मेरा लीगल नोटिस!’ इससे पहले गौरव पांधी ने मालिनी अवस्थी पर बीजेपी सरकार में करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगाया था। साथ ही उनके पति और यूपी केएडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी पर भी निशाना साधा था। गौरव ने ट्वीट कर मालिनी अवस्थी के पति और यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्‍थी पर गरीब प्रवासी मजदूरों के साथ बीजेपी के शाखा बॉय जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया।

गौरव पांधी ने मालिनी अवस्थी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने यूपी सरकार के लिए सैकड़ों शो कर करोड़ों रुपये कमाए हैं। जिसके जवाब में मालिनी अवस्थी ने लिखा, ‘अपनी इस बात का प्रमाण दो या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहो गौरव पांधी’। एक स्त्री के 48 वर्षों के परिश्रम को दुर्भावना से देखने वाले, तुम्हारी घिनौनी राजनीति के तरकश में तीर कम पड़गए तो इस नीचता पर उतर आए? मेरे पति के चरित्र व ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है…।’