भारत ने 28 अगस्त को एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और मैच अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम की जमकर तारीफ की। टीम इंडिया को मिली जीत पर RJ सायमा ने खुशी जाहिर की, जिस पर तमाम लोग उनकी खिंचाई करने लगे। वहीं, स्वरा भास्कर को भी ट्रोल करने की कोशिश की गई, जिस पर वह भड़क गईं। 

साएमा ने मैच जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘वाह! हम लोग मैच जीत गए।’ इसके जवाब में ऋषि बागरी नाम के यूजर ने लिखा कि नहीं मैम, भारत ने मैच जीता है। उधर, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसके जवाब में पत्रकार मीनाक्षी श्रियन ने लिखा कि पाकिस्तान की हार पर ऐसे क्यों बैठ गईं दीदी?

स्वरा भास्कर ने ऋषि बागरी और मीनाक्षी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि कितने तंग दिल और ओछे होंगे वे लोग, जो हमारे देश, हमारी टीम की जीत की खुशी मनाने की जगह अपने देशवासियों को गाली देनें और नफरत भड़काने में लग जाते हैं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अपराजिता नाम की यूजर ने स्वरा के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, “कितने तंग दिल और ओछे होंगे वे लोग, जो अभी भी रिप्लाई सेक्शन खोलने का दम नहीं रखते मगर बकवास करने में फिर भी सबसे आगे रहना है।” मुनीश नाम के यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान की हार के बाद टुकड़े-टुकड़े गैंग की छाती फटी जा रही होगी क्यों?

पत्रकार अदिति राजपूत ने सायमा के लिए लिखा कि आपके और इनके बीच ये फर्क बने रहने दीजिएगा। ऐसे तमाम लोगों को शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि ये सब बस यही करते हैं।

बता दें कि 28 अगस्त को दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने जीत हासिल की है। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम इंडिया का हर प्रशंसक खुश हो गया।