इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस विश्व कप को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए देशभर के लोग ही बेताब नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा-अथिया शेट्टी समेत कई एक्ट्रेस तो स्टेडियम भी पहुंच गई हैं और मैच का लाइव आनंद ले रही हैं। वहीं, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जैसे सेलेब्स घर पर ही इसका आनंद उठा रहे हैं। इसी बीच टाइगर ने पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई है।

टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। इसके जरिए कृति सेनन के साथ वो दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक्टर ने इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फनी मीम शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने पाकिस्तान की टीम का मजाक उड़ाया है। उन्होंने पोस्ट में दो फोटो शेयर की है, जिसमें एक तरफ उन्होंने पाकिस्तान बॉलर्स और दूसरी तरफ फिल्म का एक्शन शेयर करते हुए इंडियन बैट्समैन लिखा है।

अर्जुन कपूर ने बंद किया फोन

वहीं, अर्जुन कपूर भी इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट पर नोटिस शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आप जिस नंबर से संपर्क करना चाहते हैं वो कल 2PM से 10 PM तक उपलब्ध नहीं है।’

वरुण धवन ने शेयर की इंडिया की जर्सी में फोटो

इसके साथ ही वरुण धवन भी इंडिया-पाकिस्तान के मैच के लिए काफी एक्साइटेड दिखे हैं। उन्होंने इंडियन टीम की जर्सी में फोटो शेयर की है। इस पर लिखा है ‘इंडिया।’ उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा, ‘इंडिया इंडिया इंडिया खेलेंगे हम दिल से खेलेंगे हम शान से।’