इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस विश्व कप को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीता था मगर पहले बल्लेबाजी ना करने का फैसला किया। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, इसका लुत्फ बॉलीवुड सेलेब्स भी उठा रहे हैं। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले ही अरिजीत सिंह समेत सुनिधि चौहान तक ने मैदान में लाइव परफॉर्मेंस से समां बांधा। इस दौरान अरिजीत ने अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
भारत-पाकिस्तान मैच में बॉलीवुड के दिग्गजों अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान ने परफॉर्म किया। इनकी परफॉर्मेंस प्री-मैच के दौरान की गई। इसका लाइव टेलिकास्ट नहीं किया गया था इसलिए, घर बैठे फैंस इनकी परफॉर्मेंस का लुत्फ नहीं उठा सके लेकिन, अब वहां से इनकी लाइव परफॉर्मेंस के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरिजीत को अपने गानों पर लोगों को झुमाते हुए देखा जा सकता है। इनके ब्रॉडकास्ट ना होने का जानकारी एक दिन पहले ही दे दी गई थी। इसका आयोजन भी मैच से ठीक पहले किया गया था।
सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिल रहा है कि अरिजीत सिंह के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसमें स्टेडियम में बैठे सभी लोग झूमते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान ‘जवान’ का ‘चलेया’, ‘हीरिए’, ‘लहरा दो’, ‘ए वतन’, ‘झूमे जो पठान’ और गुजराती गाने गाए हैं।
अहमदाबाद पहुंचे कई बॉलीवुड सेलेब्स
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठाने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हैं। इसमें विराट कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शनिवार को अहमदाबाद पहुंचीं। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहुंच हैं। वहीं, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन जैसे स्टार्स घर से ही मैच का आनंद ले रहे हैं। सभी इस आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे थे।
