ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों का निशाना बनाया था, जिसके बाद पाक बौखला उठा था। इसी बीच पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया। जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों को तो निशाना बनाया। पाक ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस बीच इंडिया के एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सैनिकों के एक्शन और बचाव को देखकर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने रिएक्शन दिया। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के हमले को लेकर चुटकी ली है।
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद देश भर ने भारतीय सेना की जमकार तारीफ की और लोगों ने रियल हीरो तो बताया साथ ही सैल्यूट भी किया। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर केआर यानी कि कमाल राशिद खान ने पाकिस्तान की चुटकी ली है। उन्होंने सवाल किया कि पाक 8 मिसाइलों के साथ इंडिया पर अटैक किया या फिर नेपाल पर?
भारत के द्वारा पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को ध्वस्त करने के बाद बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक्स पर कई पोस्ट शेयर की। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मीडिया के अनुसार, आज पाकिस्तान ने 8 मिसाइलों से भारत पर अटैक किया।’ उन्होंने आगे पाक की चुटकी लेते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान इंडिया पर अटैक कर रहा था कि नेपाल पर। ईरान ने इजरायल पर 600 मिसाइल पर अटैक किया था।’
इसके अलावा, केआरके ने दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने देश के साथ हर सिचुएशन में खड़ा रहूंगा। लेकिन मैं मीडिया की फेक न्यूज के लिए तैयार नहीं हू्ं। क्योंकि कोई भी मुझे मूर्ख बनाने का चालाकी ना करे। ये संभव नहीं है। इसलिए, मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि फेक न्यूज देना बंद करें।’
क्या बोले अनुपम खेर?
वहीं, पाकिस्तान के हमले पर अनुपम खेर ने भी रिएक्शन दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने मुझे ये वीडियो जम्मू से शेयर किया है। मैंने उन्हें तुरंत फोन लगाया और परिवार का हाल पूछा कि सब ठीक है? इस पर वो हंसने लगे और वो गौरव जताते हुए बोले भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत लो।वैसे भी कोई भी मिसाइल हम ज़मीन पर नहीं लगने दे रहे।” जय माता की! भारत माता की जय!’ इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले अन्य स्टार्स रितेश देशमुख, कंगना रनौत, कविता कौशिक, देवोलीना भट्टाचार्य जैसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है।