India-Pakistan Asia Cup cricket match:एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें कुछ ही देर में आमने-सामने होंगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच का विरोध हो रहा है। सरकार और बीसीसीआई मैच कराने के पक्ष में है और  सोशल मीडिया पर #BoycottINDvPAK ट्रेंड कर रहा है। सुनील शेट्टी ने टीम इंडिया का समर्थन किया है और एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार न करने के बीसीसीआई के फैसले का बचाव किया।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये एक विश्व खेल संस्था है। इसलिए आपको उन नियमों और विनियमों का पालन करना होगा क्योंकि कई अन्य खेल हैं और कई एथलीट हैं, कई लोग इसमें शामिल हैं। भारतीयों के रूप में, मुझे लगता है कि ये हमारा व्यक्तिगत निर्णय है जो हमें लेना है, चाहे हम इसे देखना चाहें, चाहे हम इसे नहीं देखना चाहें, चाहे हम जाना चाहें या नहीं जाना चाहें। आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे खिलाड़ी हैं, उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है। ये एक विश्व खेल संस्था है, आप इसके लिए बीसीसीआई को दोष नहीं दे सकते। आप किसी को दोष नहीं दे सकते।”

जायद खान ने भी BCCI का सपोर्ट किया और मैच से पहले टीम इंडिया का उत्साह बढाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत सबको मात देने वाला है आप समझ रहे हैं मेरा क्या मतलब है। मेरा मानना है कि भारत एक शानदार टीम है और मुझे लगता है कि 100 प्रतिशत इंडिया जीतने वाली है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को राजनीतिक तनाव के बावजूद पाकिस्तान के साथ खेलना जारी रखना चाहिए, तो उन्होंने कहा, “क्यों नहीं यार। खेल खेल होते हैं। उसमें क्या है। वहां जितने थोड़े बहुत संबंध बन सकते हैं, बनने दो।”

यह भी पढ़ें: ‘नयनवा के साथ बदनाम होने वाला हूं’, Rise and Fall में नयनदीप के साथ जोड़ा जा रहा पवन सिंह का नाम?

हालांकि, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित की राय अलग थी और उन्होंने मैच का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे देश के लिए “काला दिन” बताते हुए एएनआई से कहा, “ये इस देश के लिए एक काला दिन है। हम इतने असंवेदनशील नहीं हो सकते। हमारे क्रिकेटरों को इतनी शर्म आनी चाहिए; पैसा ही सब कुछ नहीं होता। मैं सभी क्रिकेटरों से कहना चाहता हूँ कि जिनके लिए आप खेलते हैं उनके हाथ खून से रंगे हैं, और वह खून भारतीयों का है।”
 

उन्होंने आगे बताया कि कैसे भारत दशकों से हमलों का सामना कर रहा है और कहा कि ऐसे फैसले शहीद सैनिकों का “अपमान” हैं। उन्होंने कहा, “पिछले 40 सालों से हमारे देश पर लगातार हमले होते रहे हैं। सरकार कोई भी कारण बता सकती है या कोई भी नियम बता सकती है, लेकिन यह हमारे गले नहीं उतरेगा। आप इसे हल्के में ले रहे हैं क्योंकि आपके अपने परिवार में किसी पर भी हमला नहीं हुआ है। यह उन सभी सुरक्षा बलों का अपमान है जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान गंवाई है। हमने टेलीविजन चैनलों से इस मैच का प्रसारण न करने की अपील की है।”

यह भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया को घर पर बैठाना चाहते थे राजेश खन्ना, मगर एक्ट्रेस की थी कुछ और मर्जी, यूं खराब हुआ था रिश्ता

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 14 सितंबर को रात 8 बजे दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जो कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे।