इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने 24 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत हासिल की। ये भारतीयों के लिए बड़ी खुशी की बात थी। अनुष्का शर्मा ने भी इस जीत पर सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर विराट कोहली की तारीफ की। मैच जीतने के बाद विराट ने पत्नी अनुष्का को कॉल किया और वो खुशी से झूम रही थीं।
विराट ने ब्रॉडकास्टर के साथ बात करते हुए बताया कि इंडिया के मैच जीतने के बाद अनुष्का के पास बहुत कॉल आ रहे थे। लोग उन्हें विराट की परफॉर्मेंस की तारीफ करने और बधाई देने के लिए कॉल कर रहे थे।
विराट ने कहा,”मैंने अपनी पत्नी से बात की वो खुशी से सातवें आसमान पर थी। उन्होंने मुझे बस एक बात कही कि लोग बहुत खुश हैं। वो मुझे कॉल करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। मुझे नहीं पता मैं क्या करूं।” विराट ने कहा “मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या चल रहा है, मेरा काम फिल्ड पर ही होता है।”
बता दें कि इंडिया ने लास्ट ओवर में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। ये लोगों के लिए दिवाली के तोहफे से कम नहीं था। अनुष्का भी खुशी से नांच रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैच की कुछ झलकियां शेयर करते हुए विराट के लिए खूबसूरत पोस्ट लिखा। जो था,”आप लोगों के जीवन में आज रात बहुत खुशियां लेकर आए हैं और वो भी दिवाली की पहली शाम। मेरी मुहब्बत, तुम एक अद्भुत आदमी हो। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा है जो मैं कह सकती हूं। हालांकि हमारी बेटी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों नाच रही थी और कमरे में बेतहाशा चिल्ला रही थी,एक दिन वो समझ जाएगी कि उसके पिता ने उस रात अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। तुम पर गर्व है! आपकी ताकत संक्रामक है,असीम हैं। हमेशा प्यार करती रहूंगी।”
इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने अनुष्का के सामने खुशी जाहिर की और विराट की जमकर तारीफ की। विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने विराट को शुभकामनाएं दी और प्यार लुटाया। ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्टर आर. माधवन ने लिखा,”मैं बहुत-बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं आप तीनों के लिए। मैं जानता हूं कि ये बहुत मायने रखता है और मैं आगे भी बहुत कुछ के लिए प्रार्थना करता हूं।”