सिनेमा जगत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराना आज कोई नई बात नहीं है। पहले भी फिल्मों का आपस में क्लैश देखने के लिए मिलता रहा है। फिर इसमें किसी को फायदा होता है तो किसी को नुकसान। कई बार किस्मत अच्छी हो तो दोनों फिल्मों को अच्छा खासा रिस्पांस मिल जाता है और वो बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी ठीकठाक कर जाती हैं। लेकिन, जब 3 या 4 फिल्में रिलीज होती हैं तो ऐसे में सफलता की संभवना वहां कम हो जाती है। साथ ही मेकर्स को कई बार बजट तक के पैसे निकालने भारी पड़ जाते हैं। इन सबके बावजूद 15 अगस्त, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। इस दिन कोई एक दो नहीं बल्कि चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
‘स्त्री 2’
राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। इसने बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जबकि इसका बजट 25 करोड़ ही था। ऐसे में मेकर्स को इस बार भी पूरी उम्मीद है कि इसका सीक्वल भी कमाल दिखाएगा।
‘खेल खेल में’
मुदस्सर अजीज की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जा रही है। इसमें अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अपारशक्ति खुरावा, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल, फरदीन खान और आदित्य सील अहम रोल में हैं। फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसे काफी अट्रेक्टिव देखने के लिए मिला है।
‘डबल इस्मार्ट’
संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। ये साइंस फिक्शन और एक्शन मूवी है। इसमें संजय दत्त के साथ काव्या थापर, बानी जे, अली, गेटअप श्रीनु, सयाजी शिंदे, मकरंद देशपांडे और टेम्पर वामसी अहम रोल में हैं। आपको बता दें कि ये साल 2019 में आई फिल्म ‘इस्मार्ट’ का सीक्वल है।
‘वेदा’
एक्शन, क्राइम ड्रामा फिल्म ‘वेदा’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। इसमें जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस शरवरी बाघ हैं। इसके साथ ही तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार में हैं। फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
जैसा कि आपने ऊपर देखा कि 15 अगस्त, 2024 के मौके पर राज कुमार राव, अक्षय कुमार, संजय दत्त और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स सिनेमाघरों में टकराने वाले हैं। अब देखा जाए तो सभी स्टार्स की अपनी फैन फॉलोइंग हैं, जिसका फायदा अक्सर फिल्मों को मिलता है। राज कुमार राव हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में है, जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया। इसने दर्शकों को काफी अट्रेक्ट किया है। अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ आ रही है। ये मल्टी स्टारर फिल्म है। संजय दत्त की ‘डबल इस्मार्ट’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ में भर-भरकर एक्शन सीन देखने के लिए मिलने वाला है। फैंस के बीच इस मूवी को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।
कौन मारेगा बाजी?
अंत में अगर देखा जाए तो दो फिल्मों का बोलबाला ज्यादा देखने के लिए मिल रहा है। वर्ड टू माउथ का फायदा इन दो फिल्मों को ज्यादा मिल सकता है। इसमें राज कुमार राव की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ है। दोनों ही फिल्मों को परिवार के साथ देखा सकता है। वहीं, इन दोनों के आगे संजय दत्त और अक्षय की फिल्म की वर्ड टू माउथ कम देखने के लिए मिल रही है। फिर भी अब ये तो अंत में साफ हो पाएगा कि एडवांस कमाई से लेकर बॉक्स ऑफिस तक पर कौन सी फिल्म कमाई कर सकती है। आपने देखा होगा कि पिछले कुछ समय से अक्षय की फिल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है। वहीं, संजय दत्त विलेन के रोल में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।