इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अहमदाबाद में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के बाद अब इंडिया टीम की ओर से बैटिंग की जा रही है। सभी की सांसे थमी हुई है कि इस मैच में जीत किसकी होगी लेकिन, इसी बीच सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान के प्लेयर बाबर आजम के विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो गांगुली स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीता था मगर पहले बल्लेबाजी ना करने का फैसला किया था। मैच से पहले स्टेडियम में बॉलीवुड के 4 दिग्गज सिगरों अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन ने अपनी आवाज में समा बांधा था। वहीं, अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रही। उन्होंने अपने गानों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद सिंगर ने स्टेडियम के बाहर बैठकर मैच का लाइव लुत्फ उठाया। इसी बीच का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पाकिस्तान के प्लेयर बाबर आजम के विकेट का जश्न मनाते हुए देखा गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वो टी-शर्ट लेकर गांगुली स्टाइल में झूमते हुए नजर आए। गांगुली को टी-शर्ट घुमाते हुए 2002 में देखा गया था, जब भारत और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा था। उनका ये सेलिब्रेशन स्टाइल आज तक फेमस है। लोग अरिजीत सिंह इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अगर लोगों के रिएक्शन पर नजर डालें तो एक ने लिखा, ‘अरिजीत सिंह का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा।’ दूसरे ने लिखा, ‘इनका क्रेज देखो।’ इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और उनका ये वीडियो देखकर फैंस खुश हो गए हैं।
अरिजीत सिंह ने इन गानों से बांधा समा
अरिजीत सिंह पहले अपने गानों पर स्टेडियम में सभी को झुमाते दिखे। उनके लाइव परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इसमें स्टेडियम में बैठे सभी लोग झूमते दिखाई दिए थे। सिंगर ने इस दौरान ‘जवान’ का ‘चलेया’, ‘हीरिए’, ‘लहरा दो’, ‘ए वतन’, ‘झूमे जो पठान’ और गुजराती गाने गाए थे, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आपको बता दें कि इन लाइव परफॉर्मेंस को ब्रॉडकास्ट नहीं किया गया था, जिसकी वजह से घर बैठे फैंस इसका लुत्फ नहीं ले सके। इस बात की जानकारी पहले ही दे दी गई थी।