बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपडेट सामने आया कि एक्ट्रेस के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इस तरह की तमाम अटकलों ने उस समय ज्यादा जोर पकड़ा, जब इस बात की चर्चा होने लगी कि शिल्पा और उनके पति 60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी केस में जांच के दायरे में हैं। इस बीच उनके वकील का आधिकारिक बयान सामने आ गया है, जिससे जांच से जुड़ी वायरल खबरों की सच्चाई सामने आ गई है।

शिल्पा शेट्टी को लेकर गुरुवार रात से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके घर पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। फाइनली अब उनके वकील प्रशांत पाटिल ने वायरल दावों के बीच अपना बयान जारी किया है, जिसमें रेड की खबर को गलत बताते हुए उन्होंने मामले की सही जानकारी साझा की है।

वकील के बयान की मानें तो एक्ट्रेस के घर पर कोई छापेमारी नहीं हुई है। इनकम टैक्स रेड की जानकारी को उन्होंने पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है। उनका कहना है कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने जो कार्रवाई की है, वो महज एक नियमित प्रक्रिया थी।

यह भी पढ़ें: Avatar Fire and Ash Release Live: क्या धुरंधर की आंधी में टिकेगी ‘अवतार 3’? जानें जेम्स कैमरून की फिल्म का पब्लिक रिएक्शन

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के वकील ने अपने बयान में कहा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ किसी तरह की कोई छापेमारी नहीं की गई है। उनका कहना है कि जिस किसी ने सार्वजनिक रूप से यह दावा किया है कि इन घटनाक्रमों का इनकम टैक्स की छापेमारी से कोई लेना-देना है और जिस किसी ने इस तरह की अफवाहों को फैलाने का काम किया है, उन्हें कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

फिलहाल वकील के बयान से यह साफ हो गया है कि शिल्पा शेट्टी के घर पर छापेमारी नहीं हुई है। शिल्पा शेट्टी का नाम एक अन्य मामले में सामने आया है। बेंगलुरु स्थित उनके रेस्टोरेंट पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस का कहना था कि उनका रेस्टोरेंट तय समय से ज्यादा देर तक चलाया जा रहा था, जिस वजह से FIR दर्ज की गई। फिलहाल इस केस में जांच जारी है।