हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहूजा ने बेबी शॉवर की पार्टी दी थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सोनम के साथ दाढ़ी-मूछ में गर्ल्स वाली ड्रेस पहने एक शख्श नजर आ रहा है। जिसे लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सोनम के बेबी शॉवर में जिस शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो ब्रिटिश पाकिस्तानी सिंगर लियो कल्याण हैं।
लियो ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनम के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें वो गाना परफॉर्म कर रहे थे। लेकिन कुछ ही घंटों बाद लियो ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत भरे कमेंट्स आ रहे हैं, लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं। लियो ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि नफरत भरे कमेंट्स ने उन्हें ये बता दिया कि वो अपनी लाइफ में कुछ सही कर रहे हैं।
लियो ने लिखा,” नफरत वाले कमेंट्स मुझे जरा भी परेशन नहीं करते। क्योंकि पहली बात तो ये कि उनमें से कुछ बहुत ही फनी हैं। मैंने उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया और उन्हें पढ़कर हम बहुत हंसे। ऐसे अभद्र कमेंट्स मुझे हमेशा याद दिलाते हैं कि बेपरवाह होकर अपना जीवन जीकर- मैं वास्तव में लोगों और सामाजिक मानदंडों को चुनौती दे रहा हूं। जिसका अर्थ है: मैं कुछ सही कर रहा हूं।”
आगे लियो ने लिखा,”मैं सबको जवाब नहीं दे सकता, क्योंकि मेरे पास बहुत से मैसेज आए हैं। लेकिन मैं आराम से उन्हें पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। और आपके प्यार के लिए धन्यवाद, सच में मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। हर एक लाइक, शेयर, कमेंट या मैसेज किसी दुआ से कम नहीं।”
बता दें कि सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं और उन्होंने लंदन में अपनी बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। जिसमें लियो ने कई गाने गाए और लोगों को उनके पैरों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। सोनम भी अपनी फिल्म दिल्ली 6 के मसकली गाने पर थिरकती दिखीं।
सोनम के बेबी शावर की सजावट बेहद खूबसूरत थी। तस्वीरों में सोनम गुलाबी रंग के गाउन में बार्बी डॉल की तरह दिख रही हैं। उनके बेबी शावर की सजावट देखकर भी लगता है कि पार्टी की थीम जरा हटकर थी। सोनम के चेहरे पर मैटरनिटी ग्लो साफ नजर आ रहा है।