बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि वो जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था- वो कर रही हूं जिससे मैं प्यार करती हूं। वर्क मोड, शूट लाइऱ, नई शुरुआत और मैं खुश हूं। उन्होंने कंफर्म किया था कि वो एक्टिंग कमबैक कर रही हैं। लेटेस्ट खबर यह है कि इसमें अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे। इस वेब सीरिज को वायकॉम 18 ओवर द टॉप प्लैटफॉर्म- वूट के अंतर्गत बना रहा है। यह शमिता का डिजिटल डेब्यू है। सीरिज की कहानी और उससे जुड़ी सभी जानकारी रिवील नहीं की गई हैं। वूट के आधिकारिक बयान के अनुसार इस सीरिज में पवन पांडे भी नजर आएंगे। जिन्हें आखिरी बार बद्रीनाथ की दुल्हनिया में देखा गया था। उनके साथ रिद्धिमा पंडित भी वेब सीरिज में काम करेंगी। इसका टाइटल जल्द ही रीवील कर दिया जाएगा।

एक्टर के तौर पर शमिता ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उनका करियर ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया था। अब देखना होगा कि वेब सीरिज उनके करियर में कितनी उन्नति लाता है। वहीं शमिता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा था कि इंटीरीयर डिजायनिंग उनके पास पहले से मौजूद था। इंटीरीयर डिजायनिंग कुछ ऐसा था जो मेरे साथ अपने आप हो गया। बिना किसी टेक्निकल जानकारी के मैंने नाइट क्लब के इंटीरीयर को डिजायन किया। तब मैंने निर्णय लिया कि मैं कुछ कर रही हूं। मैं जो कर रही हूं उसमें टेक्निकली महारथ हासिल करना चाहती हूं।

एक सूत्र ने बताया कि जब निर्माता ने शमिता से कॉन्सेप्ट और उनके किरदार का स्केच डिस्कस किया तो वो इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गईं। इस हफ्ते की शुरुआत में शमिता ने अपने रोल के लिए वर्कशॉप अटेंड करनी शुरू कर दी थी। टीवी पर शमिता डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा और बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वो इंटीरीयर डिजायनर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

फिल्मों के बाद शमिता ने टीवी पर डेब्यू किया। उन्होंने बिग बॉस 3 में एक कंटेस्टेट के तौर पर हिस्सा लिया था। जहां बीच में ही उन्हें घर से बाहर अपनी बहन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी के लिए जाना पड़ा था। इसके बाद 2015 में सेलिब्रिटी प्रतियोगी के तौर पर वो झलक दिखला जा 8 मे दिखी थीं।