करवा चौथ से पहले स्टाइलिश साड़ी में करीना कपूर खान, काफी हटकर है नेकलेस

Oct 09, 2025, 06:22 PM
Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर अपने लुक को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

अदाकारा का फैशन सेंस कमाल का है। अभिनेत्री हर आउटफिट में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

इन तस्वीरों में करीना कपूर खान साड़ी में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

अभिनेत्री ने एनिमल प्रिंट वाली स्टाइलिश साड़ी पहनी है जिसके साथ फूल स्लीव ब्लाउज मैचिंग किया है। इसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

इस साड़ी में करीना कपूर खान अपनी स्लिम बेली फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसके साथ अदाकारा ने एक नेकलेस पहना है जो काफी स्टाइलिश है।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

झुमके, खुली जुल्फें, ग्लैम मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से करीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )

इस आउटफिट में अभिनेत्री एक से बढ़कर एक कातिलाना लुक देती नजर आईं। उनकी इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Photo Credit : ( @Kareena Kapoor Khan/Insta )