जल्द ही भारत में कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपातकालीन उपयोग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ‘कोविशिल्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवाक्सिन’ को मंजूरी दी है पर वैक्सीन को लेकर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज तक की डिबेट में भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और सपा प्रवक्ता राजीव राय में भी वैक्सीन को लेकर जबरदस्त बहस हुई।
डिबेट में शाहनवाज हुसैन बोले,’समाजवादी पार्टी के लोग जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, अखिलेश जी ने जो कहा वो पूरे देश को मालूम है कि बीजेपी की वैक्सीन हम नहीं लगवाते। उसके बाद अपने बयान से कुछ भी पलटें।’ इनके एक एमएलसी ये कहने लगे कि समाजवादियों को खतरा है कहीं नपुंसक ना हो जाए ये वैक्सीन लगाकर। नपुंसक होने का खतरा था ये भी एक बात बता दी। इसी तरह जिस मजहब से मैं आता हूं वहां हमारे मजहब के हमारे धार्मिक संगठन हैं उन्होंने पोलियो में समझा दी थी कि कि बच्चों को अगर पोलियो ड्राप पिलाएंगे तो नपुंसक हो जाएंगे।’
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा,’एक पॉलिटिकल पार्टी के नाते हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि हम दंगल में आकर ये बहस करेंगे वैक्सीन पर लेकिन इन्होंने बहस का मौका दे दिया। इस पर सपा के राजीव राय एक्सपर्ट डॉ रवि मलिक के स्टेटमेंट पर जवाब देते हुए बोले – आपने जितनी भी बातें बताईं उन पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है, काश आपका कॉर्पोरेट हॉस्पिटल वाला सिस्टम गांव में होता।’ तो एंकर रोहित सरदाना बोले,’तो आप मान रहे हैं अखिलेश जी ने भी हेल्थ सिस्टम खड़ा नहीं किया।’ तो राजीव राय बोले,’ उन्होंने तो बहुत काम किया था। 108 खड़ी है चल नहीं रही।’
तो एंकर रोहित सरदाना बोले,’अगर 108 चल रही होती तो वैक्सीन लगवा लेते। 108 खड़ी हो गई इसलिए अखिलेश जी डर गए थे कि हमको ना लगा दे कोई वैक्सीन।’ जवाब देते हुए राजीव राय बोले,’समाजवादी डरते नहीं हैं, समाजवादी आईना दिखाते हैं।’ इसपर रोहित सरदाना बोले,’अरे भाई किसका आईना था जिसपर वो कह रहे थे कि मैं टीका नहीं लगवाऊंगा। उससे थोड़े दिन पहले उनका बयान था कि वैक्सीन क्यों नहीं ला रहे हैं,उसके बाद कहने लगे बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे।’