बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान लगभग पिछले एक दशक से ब्रेक पर हैं। उन्होंने इस बीच कोई फिल्म नहीं की, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में बने रहे। कभी गर्लफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई, तो कभी एक्टर अपनी बॉडी को लेकर लाइमलाइट में रहे। अब वह 10 साल बाद फिर से इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रहे हैं। इमरान कॉमेडियन-एक्टर वीर दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में नजर आने वाले हैं, जो अगले महीने रिलीज होगी।

इस फिल्म में उनके साथ प्रियांशु चटर्जी, शारिब हाशमी, मिथ‍िला पालकर भी हैं। इसके अलावा संजय दत्त और श्रद्धा कपूर इसमें कैमियो करते दिखाई देंगे। अब इमरान ने फिल्म रिलीज होने से पहले एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आमिर खान से जुड़े भी कई खुलासे किए। इमरान ने बताया कि कैसे मिस्टर परफेक्शनिस्ट को जान से मारने की धमकियां मिली। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म, ‘धुरंधर’ लहर के बीच 5वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

क्या बोले इमरान खान?

दरअसल, आमिर खान का टीवी पर एक शो आता था ‘सत्‍यमेव जयते’, जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों को उठाया था। जैसे LGBTQ+ समुदाय की परेशानियां, दहेज प्रथा, बच्‍चों के यौन शोषण, कन्‍या भ्रूण हत्‍या जातिवाद और छुआछूत। जैसे ही इस शो के एपिसोड टेलीकास्ट होते थे हर जगह एक बहस छिड़ जाती। अब इसे लेकर इमरान ने खुलासा किया कि ‘सत्‍यमेव जयते’ के कारण कई लोग आमिर से नाराज हो गए थे। यहां तक कि एक्टर को देश से भगाने तक की कोशिश की गई।

समदीश भाटिया के साथ बात करते हुए इमरान ने कहा, “मैं मामा आमिर खान को शुरू से जानता हूं। मुझे उन पर भरोसा है कि वह जो भी फैसले लेंगे, जिन चीजों में अपना समय और एनर्जी लगाते हैं, वह अच्छे इरादे और ईमानदारी से करते हैं। शो में दिखाए गए कन्या भ्रूण हत्या से जुड़े एक एपिसोड को देखकर बहुत से लोग उनसे नाराज हो गए और उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी थीं।”

इसके आगे इमरान ने कहा, “मामू जान को देश से भगाने की कोशिश कर रहे हैं कब से, लेकिन यह भी सीखने का हिस्सा है। यह एक जरूरी मैसेज है, जो हम सभी को सीखना है। ऐसे मैसेज कि अपना सिर नीचे रखो। ज्यादा बोलने का नहीं। नहीं तो तेरे घर आ जाएंगे और घर को जला देंगे, आप इनसे सीखते हैं।”

यह भी पढ़ें: Ikkis First Review: ‘इक्कीस’ की रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू, अगस्त्य-जयदीप के काम की हुई तारीफ