Film on Burhan Wani: पाकिस्तान में अब आतंकी बुरहान वानी पर फिल्म बनने जा रही है। तो वहीं इस फिल्म में इमरान खान की पार्टी के आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) मुख्य भूमिका यानि कि आतंकी बुरहान वानी की भूमिका में होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर लियाकत इस फिल्म को लेकर और अपने किरदार को लेकर कहते हैं- ‘ये फिल्म बुरहान वानी पर बनाई जा रही है। मैं इस फिल्म में खुद इस रोल को प्ले कर रहा हूं। मैं नहीं मानता कि मैं हीरो हूं, लेकिन बुरहान वानी यकीनन ‘हीरो’ थे।’ आपको बता दें, आमिर लियाकत कराची से ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ की टिकट पर नेशनल असेंबली के मेंबर हैं।
इस फिल्म को अयूब खोसा डायरेक्ट करेंगे। एक लोकल टीवी स्टेशन पर टॉक शो में बातचीत करते हुए अयूब खोसा ने बताया कि ये फिल्म कश्मीर पर होगी। उनके मुताबिक ये फिल्म पूरी तरह से ‘क्लीन ईशू बेस्ड’ होगी, जो कि कश्मीर पर होगी। अयूब ने कहा- ‘बॉलीवुड में कश्मीर पर बनी फिल्मों को काफी प्रशंसा मिलती है। लेकिन कश्मीरियों पर बनी लोकल फिल्मों को कोई नहीं पहचानता।’
बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जो कि आतंकवाद के विभत्स क्रियाकलापों को दर्शाती है। हाल ही में फिल्म ‘उरी’ आई थी जिसमें उरी में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया गया था। इसके अलवा बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनीं है जैसे ’26/11′, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘नाम शबाना’ और ‘बेबी’।
ऐसे में अब पाकिस्तान पर आतंकी बुरहान पर फिल्म बनने जा रही है, जिसे आमिर लियाकत द्वारा ‘हीरो’ का तमगा दिया जा रहा है। बताते चलें, ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पॉलिटिकल पार्टी को पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1996 में बनाया था।