बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जूही चावला का हर कोई दीवाना रहा है। वह अपने समय की मश्हूर एक्ट्रेस रही हैं। इमरान खान के जन्मदिन पर जूही चावला ने एक बड़ा ही मजेदार किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इमरान खान ने 6 साल की उम्र में उनसे अपने प्यार का इजहार किया था।
इमरान खान आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बहुत प्यारा नोट लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस ने फोटो का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें इमरान बहुत छोटे नजर आ रहे हैं।
जूही चावला ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘इमरान जब 6 साल के थे, तो उन्होंने मुझसे अपने प्यार का इजहार किया था। उन्हें तब से हीरे की पहचान है। हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे छोटे प्रेमी। तुम्हारे नाम 100 पौधे।’ आपको बता दें कि जूही चावला ने इससे पहले ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए 1000 पेड़ लगाने का प्रण लिया था।
हम सभी ने पर्दे पर उनकी और आमिर खान की जोड़ी को देखा है और पसंद किया है। आमिर का भांजा होने के वजह से उनकी कई बार जूही से मुलाकात भी हुई है। ऐसे में जूही से मिलकर इमरान ने उन्हें बताया था कि वह उन्हें कितना पसंद करते हैं।
बता दें कि इमरान, आमिर खान की बहन नुजत खान के बेटे हैं। वह ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर के बचपन का किरदार निभा चुके हैं। इमरान ने लीड एक्टर के तौर पर ‘जाने तू या जाने न’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘ब्रेक के बाद’, ‘डेल्ही बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘एक मैं और एक तू’ व ‘वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई अगेन’ आदि में काम किया।
इमरान को आखिरी बार साल 2015 में ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था, इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत थीं। हालांकि बतौर एक्टर उन्होंने अपने करियर पर विराम लगा दिया हो, लेकिन उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स’ का निर्देशन किया। उन्हें एक्टिंग से दूर हुए करीब 8 साल हो चुके हैं।