Ikkis VS Dhurandhar Box Office Collection: साल 2026 की शुरुआत फिल्ममेकर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ हुई, ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, उनके साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम किरदारों में हैं। ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ठीक ठाक रही, लेकिन 3 दिनों में ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेज गिरावट देखने को मिली और कलेक्शन में लगभग 50% की कमी दर्ज की गई। दूसरे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ इसका कुल घरेलू नेट कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि दूसरे दिन गिरावट की उम्मीद पहले से थी, क्योंकि वह वर्किंग डे था, लेकिन इसके बावजूद कुल ऑक्यूपेंसी आंकड़े काफी साधारण नजर आए। दूसरे दिन फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 14.72% रही।
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं बात अगर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की करें तो फिल्म को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है। चौथे शुक्रवार को फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में आ गई, जो अब तक की सबसे कम एक दिन की कमाई है।
यह भी पढ़ें: Honeymoon se Hatya: नीले ड्रम के साथ रिलीज हुआ सौरभ हत्याकांड पर बनी फिल्म का पोस्टर, Zee5 पर होगी रिलीज
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका भारत में कुल नेट कलेक्शन 747.75 करोड़ रुपये हो गया है।
2 जनवरी को फिल्म की कुल थिएटर ऑक्यूपेंसी 18 प्रतिशत दर्ज की गई। एनसीआर में फिल्म ने 921 शोज़ में 20 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जबकि मुंबई में 633 शोज़ के साथ 18.33 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म पहले ही शाहरुख खान की ‘पठान’ (1,069.85 करोड़ रुपये) और ‘जवान’ (1,163.62 करोड़ रुपये) के वर्ल्ड वाइड लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ अब अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है और फिलहाल छठे स्थान पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘बलोच’ जैसे शब्दों को म्यूट करने के बाद दोबारा रिलीज हुई Dhurandhar, IB मंत्रालय ने दिए थे निर्देश?
हालांकि, यह ब्लॉकबस्टर अभी KGF चैप्टर 2, RRR, पुष्पा 2: द रूल, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ पाई है।
