इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लापिड (Nadav Lapid) ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को घटिया और प्रोपेगेंडा फिल्म बता दिया है। जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YSR ने इस मामले को भाजपा से जोड़ते हुए ट्वीट किया है। इतना ही नहीं इजरायल के एंबेसडर नौर गिलौन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की।

YSR ने ट्वीट करते हुए लिखा,”इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के ज्यूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दुनिया के विभिन्न हिस्सों के गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न भारतीय मंत्रियों की उपस्थिति में “अश्लील और प्रचार फिल्म” कहा!भाजपा विश्व स्तर पर ‘भारत’ के ब्रांड को सफलतापूर्वक नुकसान पहुंचा रही है।”

इजरायल के एंबेसडर बोले-शर्म आनी चाहिए
इजरायल के एंबेसडर नौर गिलौन (Naor Gilon) ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडियाके जूरी हेड नदव लापिड को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कई भागों में नदव के बयान के लिए उन्हें जवाब दिए। पहले में उन्होंने लिखा,”KashmirFiles की आलोचना के बाद Nadav Lapid को एक ओपन लेटर। यह हिब्रू में नहीं है क्योंकि मैं चाहता था कि हमारे भारतीय भाई-बहन इसे समझ सकें। यह अपेक्षा से ज्यादा लंबा भी है इसलिए मैं आपको सबसे पहले नीचे इसकी बॉटम लाइन बता दूं। तुम्हें शरम आनी चाहिए। क्यों ये पढ़ें…

आगे नाओर ने लिखा,”भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि अतिथि भगवान के समान होता है। आपने IFFI गोवा में जजों के पैनल की अध्यक्षता करने के भारतीय निमंत्रण का सबसे खराब तरीके से दुरुपयोग किया है। साथ ही उन्होंने आप पर जो विश्वास, सम्मान और हार्दिक आतिथ्य सत्कार किया है।”

इजरायल के राजदूत ने मांगी माफी

इजरायल के राजदूत नौर गिलॉन ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी प्रमुख नदव लापिड को एक खुला पत्र ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “इजरायल में आप जो नापसंद करते हैं, उसकी आलोचना करने के लिए स्वतंत्रता का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। लेकिन अन्य देशों पर अपनी हताशा को प्रतिबिंबित करने की आवश्यकता नहीं है।”

उन्होंने लिखा,”एक इंसान के रूप में मैं शर्म महसूस करता हूं और अपने मेजबानों से उस बुरे ढंग के लिए माफी मांगना चाहता हूं जिससे हमने उन्हें उनकी उदारता और दोस्ती के बदले में दिया।”

भड़क गए अशोक पंडित
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा, “IFFI53Goa के जूरी प्रमुख के रूप में नदव लैपिड का चयन I&B मंत्रालय की ओर से एक बड़ी चूक है। इसलिए मंत्रालय में जो लोग इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं, उनके प्रमुखों को रोल करना चाहिए। पलेस्टाइन के हमदर्द से कोई क्या उम्मीद कर सकता है?”

अशोक पंडित ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से भी अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा,”प्रिय अनुराग ठाकुर जी,मैं कश्मीर पंडित, जो नरसंहार का शिकार है, हमारी त्रासदी के चित्रण को अश्लील बताने पर आईएफएफआई 2022 के जूरी प्रमुख श्री नदव लैपिड के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की मांग करता हूं। उन्होंने हमारे जख्मों पर नमक छिड़का है और इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”