अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि आम धारणा के विपरीत हिंदी फिल्म जगत एक अनुचित जगह नहीं है और यहां अपना वजूद बनाए रखने के लिए किसी को बस मेहनत करनी पड़ती है। इमरान का मानना है कि यदि किसी में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता है तो बालीवुड कोई खराब जगह नहीं है। वे डिज्नी प्लस हाटस्टार की शृंंखला ‘शोटाइम’ में नजर आएंगे।

यह शृंखला बालीवुड के करोड़ों डालर के उद्योग, भाई-भतीजावाद और शीर्ष स्तर पर वर्चस्व कायम रखने के संघर्ष के पीछे की चीजों की एक झलक प्रदान करेगी।अभिनेता ने कहा कि बालीवुड खराब या बेहतर जगह है, यह किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। इमरान ने कहा कि यह उस व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है, जो यहां काम कर रहा है। यदि आपके पास प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने और उसके बाद वापसी करने की क्षमता है, तो मुझे नहीं लगता कि यह एक अनुचित जगह है।

उन्होंने ‘शोटाइम’ की झलकी के प्रदर्शन के अवसर पर कहा कि मेहनत तो हर कोई करता है, लेकिन इसमें माहौल और भाग्य भी एक अहम कारक होता है। आपको इस सच्चाई को सहन करने में सक्षम होना होगा। यह बालीवुड जैसा है उससे कहीं अधिक उसका एक परिप्रेक्ष्य है। मैं हमेशा कहता हूं कि यह काम करने के लिए बहुत ही उचित जगह है। ‘शोटाइम’ का निर्माण करण जौहर की कंपनी ने किया है। इसमें महिमा मकवाना, मौनी राय, नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल और श्रेया सरन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

हिंदी सिनेमा को लेकर निराश नसीर

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी सिनेमा के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि इसके बेहतर होने की उम्मीद तभी है जब केवल पैसा कमाने के इरादे से फिल्में नहीं बनाई जाए। दिल्ली में एक समारोह में शिरकत करने आए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हिंदी फिल्म निर्माता पिछले 100 वर्षों से एक ही तरह की फिल्में बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह वास्तव में मुझे निराश करता है कि हम यह कहने में गर्व महसूस करते हैं कि हिंदी सिनेमा 100 साल पुराना है लेकिन हम वही फिल्में बना रहे हैं।’

छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनने वाली फिल्म में रितेश करेंगे निर्देशन और अभिनय

अभिनेता-निर्देशक रितेश देशमुख ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की घोषणा की जिसका निर्देशन वह स्वयं करेंगे।निर्माताओं के अनुसार, मराठी-हिंदी दोनों भाषाओं में बनने वाली यह फिल्म एक युवा शिवाजी की यात्रा की झलक दिखाएगी। निर्देशन करने के अलावा रितेश देशमुख फिल्म में महाराष्ट्र के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी की मुख्य भूमिका निभाएंगे।

रितेश ने कहा कि शिवाजी पर एक फिल्म बनाना उनका सपना था। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर, अभिनेता ने ‘राजा शिवाजी’ के पोस्टर का भी अनावरण किया। रितेश की पत्नी जेनेलिया फिल्म की निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को पर्दे पर लाना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि यह केवल फिल्म ही नहीं है बल्कि यह हमारी संस्कृति और इतिहास की झलक है।