साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी साबित हुआ है। इस एक्टर ने बैक टू बैक दो ब्लकबस्टर फिल्में दी हैं। साल की शुरूआत किंग खान ने पठान से की थी। पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई थी।

वहीं शाहरुख खान की जवान भी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई थी। वहीं अब जल्द ही एक्टर की फिल्म डंकी भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों के बीच खासा बज बना हुआ है। इसी बीच बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी ने दावा किया है कि अगर शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान अहर बंगाली में होती तो उन्हें कोई नहीं देखता।

परमब्रत ने ‘जवान’ और ‘पठान’ को लेकर कही यह बात

कहानी जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा रह चुके परमब्रत चटर्जी ने हाल ही में कलकत्ता टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह बहुत सिंपल सी बात है। नेशनल ऑडियंस को बड़े पर्दे पर फिल्म देखकर लगता है कि उनका पैसा बर्बाद नहीं हुआ। यह सब बस खुद को मर्द वाली फीलिंग देने जैसा है और हमारे देश में ‘आरआरआर’ या ‘जवान’ जैसी फिल्मों के द्वारा मर्दानगी की परिभाषा तय की गई है।’

एक्टर ने आगे कहा कि ‘बदकिस्मती से यह पूरी तरह से पुरुषों के बारे में है। वहीं बंगाली ऑडियंस इस बारे में अलग सोच रखती है। शाहरुख खान ने यहां पर बहुत अच्छी कमाई की, लेकिन अगर आप ‘जवान’ और ‘पठान’ बंगाली में बनाएंगे तो कोई भी ये फिल्में देखने नहीं जाएगा।’

इस बॉलीवुड फिल्मों में आ चुके हैं नजर

परमब्रत चटर्जी यूं को बंगाली सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। परमब्रत ने साल 2002 में हेमांतक पाखी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2012 में विद्या बालन की फिल्म कहानी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म तेरहवीं, परी, बुलबुल, गैंग्स ऑफ घोस्ट, यारा सिली सिली में नजर आए। इसके अलावा परमब्रत ने कई फिल्मों का डायरेक्ट भी किया है।