आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो चुका है। नौ मैचों में से सिर्फ चार जीत के साथ, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान लौट चुकी है। इस लीग में पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना होना लाजमी है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने-अपने तरीके से कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं।
अब एक शो में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट कर दिया है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
ऐश्वर्या राय पर पाक क्रिकेटर ने किया भद्दा कमेंट
दरअसल हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि “मैं यहां पीसीबी के इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान हैं, जिनके इरादे काफी अच्छे हैं। अभी यहां काफी बातें पाकिस्तान टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर हो रही हैं। मुझे लगता है कि हमारा इरादा खिलाड़ियों को विकसित करने का नहीं है। टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए नीयत अच्छी होनी चाहिए। अगर आप सोचेंगे कि ऐश्वर्या राय से शादी करूं और संस्कारी बच्चे हों तो ऐसा नहीं होगा। तो ये कभी भी नहीं हो सकता।”
बता दें कि अब्दुल रज्जाक जब ये बात बोल रहे थे तो दो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल बैठकर ताली बजा रहे थे। पाकिस्तान के खिलाड़ी के इस बयान की हर कोई आलोचना कर रहा है। पाक क्रिकेटर को उनके इस बयान के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
यूजर्स ने लगाई लताड़
सोशल मीडिया पर रज्जाक का यह बयान काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐश्वर्या राय का कार ड्राइवर अब्दुल रज्जाक से भी ज्यादा हैंडसम दिखता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ये है पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मानसिकता। ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिप्पणी करने के लिए अब्दुल रज्जाक को शर्म आनी चाहिए। घिनौना।’ वहीं एक पाकिस्तानी शख्स ने लिखा कि ‘बहुत दुखद… यह हमारे पाकिस्तानियों के लिए शर्म की बात है… और हम रजाक की टिप्पणी का समर्थन नहीं कर रहे हैं… इससे ऐश्वर्या राय के परिवार को निराशा होगी… बहुत दुखद… बकवास।’
