बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। फिल्म को लेकर रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं।
‘डंकी’ को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा बज बना हुआ है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमें फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस बीच ‘डंकी’ की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में, अभिनेता ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज इवेंट भी किया, जहां उन्होंने मूवी से जुड़ी कई बातें बताईं। अब हाल ही में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शाहरुख खान ने फिल्म के सेट से जुड़े कई किस्से बताते हुए नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल और शाहरुख खान हैं नींबू ब्रदर्स
दरअसल डंकी के मेकर्स ने ‘डंकी’ डायरीज़ नाम से एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस दौरान शाहरुख ने फिल्म में ‘क्लासरूम सीन’ की शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया है। किंग खान ने बताया कि ‘क्लासरूम के एक सीन में वह विक्की कौशल के नींबू ब्रदर बन चुके हैं। लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, मैं नींबू ब्रदर बन चुका हूं। बहुत प्यार हो चुका है। एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।’
‘अगर कटरीना से शादी ना की होती तो’
शाहरुख खान ने आगे कहा कि ‘एक दो बार तो उसने मुझे फोन करके बोला कि ‘कटरीना से मैंने जल्दी शादी कर ली… अगर शादी नहीं होती तो मैं आप से कर लेता! इसी के साथ राजकुमार हिरानी ने बताया कि वो ये देखकर हैरान थे कि दोनों में असल में कितनी प्यार हो गया है। फिल्म में एक सीन के बाद शाहरुख खान ने नींबू का एक टुकड़ा चाटा और फिर उसे विक्की की तरफ बढ़ा दिया। उन्होंने ने भी उसे चाट लिया। इसके बाद शाहरुख ने मजाक में कहा कि अब भी वे कभी-कभी मिलते हैं और वहीं नींबू बांटते हैं।’
कब रिलीज हो रही है ‘डंकी’
बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘डंकी’ में शाह रुख के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। शाहरुख खान की इस फिल्म का प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के साथ क्लैश होगा, जो ‘डंकी’ की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।