साल 2026 बॉलीवुड लवर्स के लिए खास साबित होगा। जनवरी महीने में ही मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके बाद कई बिग स्टारर फिल्में थिएटर्स में दस्तक देगी। यहां बात उन डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ियों की कर रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। आइए इन आइकॉनिक जोड़ियों की बात कर लेते हैं, जो फिल्म को ब्लाॉकबस्टर का टैग दिलवाने के लिए काफी है।

अनुराग सिंह और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी

देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर फिल्मों के लिए अनुराग सिंह जाने जाते हैं। साल 2026 में बॉर्डर 2 के साथ वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयाी कर चुके हैं। फिल्म के टीजर को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसके अलावा, फिल्म के गाने घर कब आओगे को भी बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। अनुराग के साथ दिलजीत दोसांझ की जोड़ी देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ने पहले कई पंजाबी फिल्मों में साथ काम किया है। इसमें पंजाब 1984 और सुपर सिंह का नाम शामिल है।

विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर

बॉलीवुड लवर्स शाहिद कपूर की मूवीज का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल 2025 में उनकी देवा फिल्म रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाल नहीं मचा पाई। खैर, अब इस साल वह डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म करेंगे। ‘ओ रोमियो’ मूवी में दोनों साथ काम कर रहे हैं। फिल्म इस साल फरवरी में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Prime Video की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंची ये सस्पेंस से भरी फिल्म, क्लाइमैक्स कर देगा हैरान

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी

कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए प्रियदर्शन जाने जाते हैं। साल 2026 में वह अक्षय कुमार के साथ हेरा फेरी के सीक्वल समेत कई अन्य फिल्मों में भी काम करेंगे। हेरा फेरी में अक्षय संग सुनील शेट्टी और परेश रावल भी नजर आएंगे।

डेविड धवन और वरुण धवन की जोड़ी

वरुण धवन और डेविड धवन की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं। अब दर्शकों के लिए ये जोड़ी ‘है जवानी तो इश्क होना है’ लेकर आ रही है। संभावना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किस डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी इस साल धमाल मचाएगी।