पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह अपने बेबाक विचारों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकार की लापरवाही से लेकर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने जमकर सरकार पर निशाना साधा था। वहीं हाल ही में उन्होंने भाजपा विधायक का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग उन्हें सड़क पर भरे पानी में सैर कराते हुए नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने चुटकी ली और कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है।
सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “अभी तो यह ट्रेलर है, एमएलए जी। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोग मरते रहे और विधायक, सांसद, मंत्री दिखाई नहीं दिये। कोई मदद नहीं की।”
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए आगे कहा, “हापुड़ के भाजपा विधायक कमल मलिक वोट मांगने क्षेत्र में गए तो गुस्साए लोगों ने उन्हें गली में भरे पानी में घसीटा।” इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुनीत मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, “अभी तो कायदे से घसीटा नहीं गया है। जनता इनकी तरह बेशर्म नहीं है।”
अभी तो ये ट्रेलर है, MLA जी।
कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोग मरते रहे और विधायक,सांसद,मंत्री दिखाई नहीं दिए,कोई मदद नहीं की।
हापुड़ के भाजपा विधायक कमल मलिक वोट मांगने क्षेत्र में गए, तो गुस्साए लोगों ने गली में भरे पानी में घसीटा।
आपने कफन नौचे, लोग आपको नंगा कर देंगे। pic.twitter.com/m79lTrMtlr
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 29, 2021
अनवर अंसारी नाम के एक यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “बीजेपी हारेगी, तभी प्रदेश का भविष्य जीतेगा।” संजू गोयल नाम के एक यूजर ने लिखा, “अगर ऐसा विकास भी भारत में हो तो हम संतोष कर लेंगे कि कुछ तो विकास हो रहा है।”
आरडी माथुर नाम के एक यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “जनता से रोज ऐसे ट्रेलर की अपेक्षा करता हूं।” सुशील नाम के एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही ऐसा ही देश की जनता को करना चाहिए, उन सभी नेताओं के साथ जो काम नहीं करवाते हैं।”
बता दें कि बीते दिन पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वाराणसी से जुड़ी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें सड़क पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया। इस तस्वीर को साझा करते हुए पूर्व आईएएस ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी का क्योटो तो बह रहा है।”

