उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से करीब 65 सीटों पर कब्जा कर लिया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में मात्र छह सीटें ही आई हैं। इस मामले को लेकर जहां भाजपा में खुशी की लहर है तो वहीं चुनाव नतीजों को लेकर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ताना मारते हुए कहा कि इस ‘बलात-जीत’ को 2022 का सेमीफाइनल समझने की भूल न करना योगी जी।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने भाजपा को ताना मारते हुए लिखा, “ये चुनाव जिला पंचायत अध्यक्षी चुनाव से अधिक आलाकमान की नजरों में यह सिद्ध करने का चुनाव था कि अभी भी यूपी में सबकुछ गंवाया नहीं है, बाकी बचा है।”

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट में आगे लिखा, “इसलिए धनबल, बाहुबल के साथ पूरे पुलिस प्रशासन की ताकत भी झोंक दी गई। इस ‘बलात-जीत’ को 2022 का सेमीफाइनल समझन ने की भूल न करना योगी जी।” उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये।


पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए विकास यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, “भाजपाई इस जीत से खुद को तसल्ली दे रहे हैं।” वहीं अंशुल यादव नाम के एक यूजर ने उनका जवाब देते हुए लिखा, “जनता 2022 के लिए तैयार है, जंगल राज को खत्म करने के लिए।”

अभय तिवारी नाम के एक यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह से सवाल करते हुए लिखा, “इसी प्रकार सपा सराकर ने भी जीत दर्ज की थी, तब दिक्कत नहीं थी क्या।” बता दें कि अपने एक ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी ताना मारा।

अपने ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हिसाब बहुत स्पष्ट सा है। पहले मोदी और शाह मुख्यमंत्री चुनते हैं। फिर संघ घोषणा करता है कि उसी व्यक्ति को हमारा समर्थन है। बमुश्किल इज्जत बच पा रही है।”