पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, वह कोरोना संकट के बीच सरकार की लापरवाही को लेकर काफी मुखर नजर आए। उन्होंने खासकर केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने कुछ ट्वीट्स के जरिए सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। इसी बीच अब उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके ट्विटर अकाउंट पर लीगल नोटिस भेजकर कार्रवाई कराना चाहती है।
दरअसल, पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को ट्विटर की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “पारदर्शिता के तौर पर हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हमें भारतीय एजेंसियों की तरफ से आपके अकाउंट को लेकर रिक्वेस्ट की गई है, साथ ही यह दावा किया गया है कि आपके ट्वीट भारतीय कानून का उल्लंघन करते हैं।”
सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर से मिले इस मैसेज को साझा करते हुए लिखा, “अब उत्तर प्रदेश सरकार मेरे ट्विटर अकाउंट पर लीगल नोटिस भेजकर कार्यवाही करवाना चाहती है। मंशा क्या है? एकाउंट सस्पेंड करवाना? मेरी अभिव्यक्ति की आजादी को दबाना? सवाल पूछने वालों को डराना? आप आलोचना से इतना डरते क्यों हैं? क्यों आप अलोकतांत्रिक सोच का बीज अंकुरित कर रहे हैं?”
यह नोटिस मुझे भेजा गया है IT सेल और ट्रेंडिंग गैंग के लीक हुए आडियो पर जिसमें 2-2 रु लेकर ट्वीट करने की बात कही गयी थी।
उस आडियो से आपको शर्म क्यूँ आ रही है? क्यूँ आप अपनी ही असलीयत से भाग रहे हैं?
अभी तो आपको अदालत में जवाब देना है, पाई पाई का हिसाब देना है।
सत्यमेव जयते।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 5, 2021
सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस सिलसिले में एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह नोटिस मुझे भेजा गया है, आईटी सेल और ट्रेंडिंग गैंग के लीक हुए ऑडियो पर, जिसमें 2-2 रुपए लेकर ट्वीट करने की बात कही गई थी। उस ऑडियो से आपको शर्म क्यों आ रही है?”
सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार से सवाल करते हुए आगे लिखा, “क्यों आप अपनी ही असलियत से भाग रहे हैं? अभी तो आपको अदालत में जवाब देना है, पाई पाई का हिसाब देना है। सत्यमेव जयते।” इसके अलावा सूर्य प्रताप सिंह ने एक स्लोगन साझा कर भी योगी सरकार पर तंज कसा।
सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट में लिखा, “शेर शेर करता है, नीली चिड़िया से डरता है।” इसके अलावा सूर्य प्रताप सिंह ने अपने एक ट्वीट में बताया कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके घर पहुंचकर उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके साथ ही अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कोरोना संकट के दौरान लगातार ट्वीट करने के कारण उन पर उन्नाव में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

