द कपिल शर्मा शो पर एक से बढ़कर एक सितारे देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक बार ऐश्वर्या राय कपिल के शो में आई थीं। ऐश्वर्या जब अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए आई थीं तब कपिल ने बताया था कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर इतनी बार देखा कि उनका इंटरनेट पैक खत्म हो गया था। कपिल की इस बात को सुन कर ऐश्वर्य़ा खूब हंसी थीं।

कपिल शर्मा ने कहा था- ‘ऐश आप बलां की खूबसूरत लग रही हैं, अकसर आपको लोग कहते होंगे। मैंने इतनी बार देखा आपका ट्रेलर कि मेरा इंटरनेट पैक खत्म हो गया।’ कपिल ने आगे कहा था- ‘लड़के तो लड़के लड़कियां भी ऐश्वर्या की इतनी बड़ी फैन हैं। अभी प्रीति जिंटा ने भी डिक्लेयर कर दिया कि उनको ऐश्वर्या पर क्रश हो गया है।’

इस पर ऐश्वर्या कहती हैं- ‘प्रीति मेरी बहुत करीबी दोस्त हैं, तो मतलब ऐसी कह दिया होगा उसने।’ ऐसे में कपिल कहते हैं- ‘तो क्या अभिषेक जलते होंगे कि लड़कियां भी…’ तभी ऐश्वर्या कहती हैं- ‘प्लीज कपिल’।

इसके बाद कपिल नवजोत सिंह की टांग खींचते हुए कहते हैं- ‘अब जैसे सिद्धू पाजी आपके करीबी नहीं हैं, पर फिर भी आप पर क्रश है उनको।’ ये सुनते ही ऐश्वर्या कहती हैं हां? इधर, नवजोत सिंह सिद्धू कपिल को कहते हैं- ‘मैं थप्पड़ मार दूंगा..। क्या बोले जा रहा है तू।’

ये सुनते ही ऐश्वर्या जोर से हंस पड़ती हैं। कपिल कवर करने के लिए कहते हैं- ‘आप ही ने तो कहा था कि बोल देना तू। मेरे को बोले थे कि मैं मुकर जाऊंगा तो तू कहना नहीं नहीं और मैं बोलूंगा नहीं।’

कपिल ने इस दौरान ऐश से ये भी पूछा था कि जब आपकी शादी हुई तो आपको कोई गिफ्ट ऐसा मिला जिसे देख कर ऐसा लगा हो कि ये मुछे कौन देगया, क्यों दे गया?

इस पर ऐश्वया ने कहा- आप तो ऐसे हंस रहे हैं जैसेस आप जानते हैं? तो इस पर कपिल कहते हैं- मैंने भेजा था एक। उस समय मेरी माली हालत ज्यादा ठीक नहीं थी तो मेैंने कार्ड भेजा था। मैंने सच में भेजा था। बंगले में भेजा था- श्री अमिताभ बच्चन जी, ऐश्वर्या जी, मैंने लिखा था- वन ग्लास वॉटर वन ग्लास बीयर हैप्पी मेरिज एनीवर्सरी माय डियर। ऐसे लिखा था।

कपिल ने ऐश को बताया कि वो मैंने गैलरी से लिया था जाकर स्पेशली।  मुझे आज भी याद है 25 रुपए का था। 7 रुपए कुरियर के लगे थे। तभी ऐश्वर्य़ा ने कहा- हिसाब रख रही हूं मैं, याद रखूंगी। इस पर कपिल कहते हैं- नहीं अब तो मैं 100-150 का कार्ड भी खरीद सकता हूं।