बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी फैमिली का राजनीति से गहरा नाता है। ऐसे में काफी से चर्चा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस संजय दत्त को हरियाणा की करनाल सीट से टिकट दे सकती है। हालांकि एक्टर ने इन अफवाहों को गलत बताया। उन्होंने साफ कर दिया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी वह पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का मन बनाते हैं तो खुद इसका ऐलान करेंगे। इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल पर जवाब देते नजर आ रहे हैं।

जब कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा सवाल

दरअसल कपिल शर्मा एक बार अपनी फिल्म ‘प्रस्थानम’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। तब कॉमेडियन ने संजय दत्त से पूछा था कि  ‘इस मूवी (प्रस्थानम) में आप कह रहे हैं ‘राजनीति शेर की सवारी है, उतरे तो खत्म’। आपके पापा ने शेर की सवारी की थी, बहन शेर की सवारी कर रही हैं तो आपका क्या इरादा है?’ इसका जवाब देते हुए बहुत ही मजेदार अंदाज में कहा था कि  ‘मुझे गधे की सवारी पसंद है।’

राजनीति में एंट्री नहीं करेंगे संजय दत्त

संजय दत्त ने हाल ही में राजनीति में आने की खबरों पर से इनकार करते सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा खुद करूंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।’ बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब संजय दत्त की राजनीति में आने की खबरें आई हैं। इससे पहले 2019 में संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर के इस दावे का खंडन किया था कि वह उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होंगे।

संजय दत्त का राजनीति से है पुराना नाता

बता दें कि संजय दत्त का राजनीति से पुराना नाता है। उनके पिता मनमोहन सरकार में मंत्री रहे थे और उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं। खुद संजय दत्त अभय सिंह चौटाला के चुनाव प्रचार के लिए कई बार हरियाणा आ चुके हैं।