भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खेसारी अपने फैंस के दिलों में बसते हैं। एक्टर का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है। फिल्मों के साथ-साथ एक्टर विवादों की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। पवन सिंह और खेसारी लाल का मुद्दा हमेशा चर्चा में रहता है। दोनों अक्सर फैंस के बीच एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे हैं।
अब हाल ही में एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में अभिनेता ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी और परिवार को कुछ लोगों के द्वारा टारगेट किया जा रहा है। नकी बेटी की फोटो और नाम का इस्तेमाल करके गाने गाए जा रहे हैं। इसी पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजपूत समाज के द्वारा किया जा रहा टारगेट
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ”मेरे अपनों ने लाइव में किसी को थप्पड़ मार दिया था। उसके लिए राजपूत समाज को लगा था कि पूरे राजपूत समाज को थप्पड़ मारा गया है। इसमें कुछ कलाकार बंधू भी थे, जिन्हें लगा था कि राजपूत को थप्पड़ मारना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब फिर से वही मेरे साथ हुआ है। मेरी बेटी के नाम और फोटो का फिर से इस्तेमाल किया गया है। उसके नाम से गाना गाया है। मैं उस राजपूत समाज से पूछना चाहता हूं कि जो लोग हथियार लेकर खेसारी को ढूंढ रहे थे। अब कहां है आप लोग? क्यों किसी पिता को मजबूर कर रहे हो। हमारी फैमिली ने क्या बिगाड़ा है। आप ही का समाज मुझे घेर रहा है, जिन्होंने सोच रखा है कि खेसारी को बर्बाद करेंगे।”
मैं मेहनत करके यहां तक आया
खेसारी (Khesari Lal Yadav)ने आगे कहा कि ”मेरा गुनाह यही है कि मैं यहां तक आ गया। मैं लिट्टी चोखा और दूध बेचकर मेहनत करके यहां आ गया यही मेरा गुनाह है ना। मुझे ऐसे ही स्टारडम नहीं मिल गया। मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे इतना परेशान नहीं करो। मैं आज एक स्टार नहीं,बल्कि पिता के तौर पर बात कर रहा हूं। हर आदमी के घर में बेटी होगी, हर किसी के घर में मां होगी। मैं एक्टर हूं साथ में एक पिता भी हूं।”
मैंने बेटी पैदा करके गुनाह नहीं किया
भोजपुरी एक्टर आगे कहते हैं कि ”मैंने गुनाह नहीं किया है अगर बेटी पैदा की है तो। क्योंकि मैं भी किसी बेटी का बेटा हूं। मैं भी किसी बेटी का भाई हूं। मैं पहले से बहुत परेशान हूं। मेरे 200 गाने एक साथ डिलीट हो गए। सबने सोच लिया है कि खेसारी को खत्म करना है। मेरी उस समाज से विनती है कि मेरी फैमिली को टारगेट मत करो। क्या आपके घर में बहन बेटी नहीं है। कलाकारी से पीछा करो लेकिन एक पिता को परेशान मत करो। किसी की बेटी पर गाना गाना, उसकी फोटो लगाना, उसका नाम लगाना सही नहीं है।”