भारतीय सुपरस्‍टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में नस्‍लवाद का सामना करने की खबरों के बाद अब, अक्षय कुमार ने भी ऐसे ही वाकयों से दो-चार होने का खुलासा किया है। अक्षय कहते हैं कि इन सब बातों का उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्‍योंकि वह नस्‍लवादियों पर जरा भी ध्‍यान नहीं देते।

संयोग से, अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ में एक ऐसे शख्‍स का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक नस्‍लवादी फुटबॉल कोच का सामना करना पड़ता है। जब अक्षय से पूछा गया कि क्‍यों उन्‍होंने कभी किसी नस्‍लवादी टिप्‍पणी का सामना किया है, तब अक्षय ने IndianExpress.com को बताया कि “हां, ऐसा होता है लेकिन मैं इसपर ध्‍यान नहीं देता। मुझे क्‍यों ऐसी बातों पर ध्‍यान देना चाहिए?”

Read more: अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने फैन को मारा मुक्‍का, VIDEO वायरल होने के बाद एक्‍टर ने मांगी माफी

अक्षय का ये भी मानना है कि नस्‍लवाद सिर्फ भारतीयों तक ही सीमित नहीं हैं। अक्षय कहते हैं, “गोरे लोग भी नस्‍लवाद का सामना करते हैं जब वो हमारे देश आते हैं। आपको लगता है यह उनके साथ नहीं होता? क्‍या आपको लगता है कि हम एक मुस्‍कान के साथ उनका स्‍वागत करते हैं और कहते हैं कि आप बहुत अच्‍छे हैं आइए गले मिलिए? नस्‍लवाद हर जगह होता है।”

एक ओर अक्षय मानते हैं कि नस्‍लवाद बुरा है, लेकिन वह यह भी कहते हैं कि किसी को नस्‍लवादी टिप्‍पणियों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। अक्षय के मुताबिक, “नस्‍लवाद होता है और यह गलत है। लेकिन इसकी परवाह कौन करता है? आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। आपको इससे फर्क क्‍यों पड़ता है? आपके अंदर इतना आत्‍मविश्‍वास होना चाहिए कि इन सब बातों से आप पर कोई प्रभाव ना पड़े।”